आज किसी के साथ भी फालतू की बहस में पड़ने से अपना ही नुकसान होगा तथा समय खराब होगा. माता पिता अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाये रखें.

आज आपका दिन कैसा रहने वाला है. मीन राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे.
मीन राशिफल, 8 फरवरी : आज का दिन महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बेहतरीन परिणाम देने वाला है. किसी पारिवारिक संबंधी गंभीर मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा. जिसका नतीजा भी सकारात्मक रहेगा. विद्यार्थी वर्ग अपने किसी प्रोजेक्ट के पूरे होने से गर्वित महसूस करेंगे.
किसी के साथ भी फिजूल बहस में पड़ने से अपना ही नुकसान होगा तथा समय व्यर्थ होगा. पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखें. तथा उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुने.
इस समय व्यवसाय संबंधी सभी गतिविधियों मे पारदर्शिता रखें. कुछ परेशानियां आएगी, आप अपने साहस और हिम्मत द्वारा उन्हें हल भी कर लेंगे. प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में पेपर आदि अच्छी तरह चेक कर लें.
लव फोकस– घर के मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें. कोई भी मामला आपसी सामंजस्य द्वारा सुलझाने का प्रयास करें.
सावधानियां– अत्यधिक कार्यभार की वजह से पैरों में दर्द और सूजन की समस्या रह सकती हैं. उचित आराम भी लेना जरूरी है. व्यायाम आदि में भी कुछ समय अवश्य लगाएं.
शुभ रंग– पीला लकी अक्षर- व फ्रेंडली नंबर- 6