अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उनकी एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आज फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से ये फिल्म सुर्खियों में है. अब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिली है. इसमें बिग बी के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं. इसके बाद सभी बिग बी के साथ चलते हुए नजर आते हैं. बता दें कि फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज होगी. बिग बी और उनकी ये झुंड क्या कमाल करने वाली है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
झुंड की रिलीज पिछले 3 सालों में काफी बार पोस्टपोन हुई है. ये फिल्म पहले साल 2019 में सितंबर में रिलीज होने वाली थी. तबसे ये फिल्म कई बार पोस्टपोन हुई है. खबरें बीच में ये भी आई थी कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से प्रोड्यूसर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.
थिएटर में ही रिलीज करना चाहते थे फिल्म
डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक बार फिल्म की रिलीज को लेकर कहा था, फिल्म की रिलीज इतनी बार आगे बढ़ी है, लेकिन मैं चाहता हूं कि फिल्म थिएटर में ही रिलीज हो. मैं इसके लिए काफी स्ट्रगल कर रहा हूं. फिल्म की पूरी टीम मेरे सपोर्ट में आई है और जब भी सही मौका आएगा फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा.इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हीरेमथ, सविता राज, नागराज मंजुले, गार्गी कुल्कर्णी और मीनू अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.