अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों बॉलीवुड के बड़े एक्शन स्टार हैं. अब दोनों मिलकर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है बड़े मियां छोटे मियां. इससे पहले इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा अपना कमाल दिखा चुके हैं.

अक्षय कुमार इस वक्त एक के बाद एक फिल्में अनाउंस कर रहे हैं. इस वक्त उनकी झोली में पहले से ही 5-6 फिल्में हैं और अब उन्होंने एक और फिल्म अनाउंस कर दी है. साथ ही टीजर भी रिलीज कर दिया है. अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं. फिल्म में अक्षय बड़े मियां के रोल हैं, जबकि छोटे मियां के रोल में टाइगर श्रॉफ में नजर आएंगे. टीजर देखकर ही झलक मिल गई है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है.फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने टाइगर को टैग करते हुए लिखा, ‘जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था. फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल एक्शन’.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ऐक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर इसी नाम की फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शामिल किया गया है. यह फिल्म 2023 में क्रिसमस पर रिलीज होगी.
श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होगा तो टाइगर के साथ ये श्रद्धा की तीसरी फिल्म होगी. दरअसल, श्रद्धा और टाइगर फिल्म बागी और बागी 3 में साथ नजर आ चुके हैं. खैर श्रद्धा इस फिल्म में नजर आएंगी या नहीं ये तो मेकर्स की अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा. वहीं अक्षय और टाइगर की बात करें तो दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
दोनों ही स्टार्स एक्शन के मास्टर हैं इसलिए दोनों बड़े पर्दे पर क्या धमाल करेंगे ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा. इसके अलावा दोनों की फिल्मों की बात करें तो अक्षय फिल्म पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और राम सेतू फिल्म में नजर आने वाले हैं.
वहीं टाइगर श्रॉफ इस फिल्म के अलावा गणपत और हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि टाइगर दोनों ही फिल्मों में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि कृति और टाइगर ने फिल्म हीरोपंति के जरिए साथ में डेब्यू किया था.