एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल मध्य सत्र के दौरान घाटे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए.

विदेशी फंडों की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में बिकवाली से सेंसेक्स 800 अंक लुढ़ककर 57,845 के स्तर पर आ गया जबकि निफ्टी 237 अंक फिसलकर 17300 के नीचे आ गया. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट एलएंडटी में हुई. एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट में रहे. वही दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़ोतरी नजर आ रही है.
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट लेकर 58,644.82 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत कमजोर होकर 17,516.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
निवेशकों के डूब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
बाजार में कमजोरी से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. उनकी कुल दौलत 2.34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गई. शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,67,71,278.74 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को 2,34,947.67 करोड़ रुपये घटकर 2,65,36,331.07 करोड़ रुपये हो गई.