भारत के साउथ अफ्रीका के दौरे के समय रोहित शर्मा को टीम का वनडे कप्तान बनाया गया था. हालांकि तब वह इस दौरे पर नहीं जा सके थे.

भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एतिहासिक 1000वें वनडे मैच में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों से नयापन लाने और खुद को चुनौती देने की बात कही. रोहित ने इस मैच में सिर्फ कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया. रोहित काफी समय से चोटिल थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के खिलाफ वापसी की है. रोहित ने 51 गेंद में 60 रन बनाये जिससे भारत ने 1000वें वनडे में 176 रन के लक्ष्य को आसानी से 28 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की. रोहित ने मैच के बाद कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह टीम को बेहतर से बेहतर बनना चाहते हैं. अंतिम लक्ष्य है कि टीम जो चाहती है, उसे हम हासिल कर पायें. भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर टीम उनसे कुछ अलग चाहती है तो उन्हें ऐसा करना होगा. हालांकि इसके लिए खिलाडि़यों को बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
रोहित ने दी टीम के खिलाड़ियों को चुनौती
उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों से खुद को चुनौती देते रहने और थोड़ा नयापन लाने और अलग चीजों को आजमाने की कोशिश करने के लिये कह रहा हूं ताकि जब जरूरत पड़े तो खिलाड़ी इसके लिये तैयार रहें.’ रोहित ने कहा, ‘मैं ‘परफेक्ट’ खेल में विश्वास नहीं करता. आप ‘परफेक्ट’ नहीं हो सकते. पर सभी ने शानदार प्रयास किया. हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. इससे काफी खुश हूं.’
यह पूछने पर कि टीम क्या अलग कर सकती थी तो 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बल्लेबाजी करते हुए हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे, यह पहली चीज. और उनके निचले क्रम पर और अधिक दबाव बना सकते थे.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं उनसे श्रेय नहीं छीनना चाहता। हमने जिस तरह से शुरू में और फिर अंत में गेंदबाजी की, वह अच्छा था.’
अल्जारी जोसेफ ने बताई हार की वजह
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में और अधिक रन बनाने चाहिए थे. जोसेफ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है, हमें थोड़ा और रन बनाने की जरूरत थी. उस विकेट पर शायद 240-250 रन अधिक चुनौतीपूर्ण स्कोर होता, लेकिन यह यहां पहला मैच है और हमारे पास श्रृंखला में दो और मैच बाकी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम वापस जाकर अपनी योजना पर फिर से काम करेंगे.’