राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4509 नए मरीज हैं और 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से नीचे पहुंच गई है.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जनवरी महीने में तेजी से रफ्तार पकड़ रहे नए मामलों में कमी के बाद संक्रमण का पीक भी अब गुजर चुका है. राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर पिछले एक हफ्ते में 33 फीसदी से कम होकर 11 फीसदी पर आ गई है. इसके अलावा राज्य में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में काफी समय बाद एक्टिव केस 50 हजार से नीचे पहुंचे हैं. वहीं राज्य में अब रिकवरी रेट 95.56 फीसदी है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4509 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 803 नए केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को जयपुर में एक्टिव केस 11,084 पर पहुंच गए हैं. कोरोना से हुई मौत में जयपुर के 4 मरीजों के अलावा जोधपुर, झुंझुनूं और सीकर के एक-एक मरीज शामिल हैं. अब प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 9,379 हो गया है.
मौतों की संख्या भी कम होने लगी
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि राज्य में अब कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में जहां एक हफ्ते पहले तक हर दिन 2 हजार या उससे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे वह अब गिरकर 1 हजार से भी नीचे पहुंच गए हैं. वहीं राज्य में कुल मामले भी कम होकर 5-6 हजार के बीच पहुंच गए हैं.
राज्य में हफ्ते भर से कोरोना मौतों ने डरा रखा था जो अब कम होकर दहाई के आंकड़ें में पहुंच गए हैं. बता दें कि 21 जनवरी बाद से राज्य में 10 से 23 मरीजों की हर दिन मौत हो रही थी.
50 हजार के नीचे पहुंचे एक्टिव केस
वहीं राज्य के एक्टिव केस की बात करें तो अब नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राज्य में करीब 23 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से नीचे पहुंची है. अब राज्य में अब 45 हजार 893 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 19 ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 1000 से भी नीचे चली गई है.