इस सीट को लेकर अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि डिप्टी सीएम के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारे के साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद सिराथू आकर साइकिल चलाएंगे. खबरों के अनुसार पहले पटेल प्रयागराज की इलाहबाद पश्चिमी या प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं.

अपना दल कमेरावादी की नेता डॉक्टर पल्लवी पटेल सिराथू सीट से चुनाव लड़ने जा रही है. पल्लवी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर बीजेपी ने डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य को मैदान में उतारा है. पहले कहा जा रहा था की पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी नहीं है. अपना दल कमेरावादी के प्रवक्ता लक्ष्मी चंद कसेरा ने पल्लवी पटेल के सिराथू से ही चुनाव लड़ने की पुष्टि की है. समाजवादी पार्टी ने गठबंधन में पल्लवी पटेल को सिराथू सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पल्लवी पटेल 8 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. खबरों के अनुसार पहले पल्लवी सिराथू से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थी. सपा नेताओं से बातचीत के बाद वो सिराथी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी हुईं हैं.
पल्लवी पटेल के नामांकन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव शामिल हो सकती हैं. बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गृह नगर सिराथू क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. इस वजह से सिराथू प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई है. पूरे प्रदेश की नजरें अब सिराथू के चुनाव और परिणाम पर लगी हुई है.
अखिलेश यादव चलाएंगे साइकिल
वहीं इस सीट को लेकर अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि डिप्टी सीएम के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारे के साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद सिराथू आकर साइकिल चलाएंगे. खबरों के अनुसार पहले पटेल प्रयागराज की इलाहबाद पश्चिमी या प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. प्रतापगढ़ सदर सीट से उनके नाम का पर्चा भी खरीद लिया है. इस पर उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान भी सामने नहीं आया था. इससे सिराथू से पल्लवी की उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ था.
यूपी में ममता बनर्जी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एंट्री हो रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बुलाने पर ममता बनर्जी आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. ममता कल अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और साथ ही दोनों नेता वर्चुअल रैली भी करेंगे. ममता बनर्जी यूपी में जनता से बीजेपी को हराने और समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगी.