हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सारेगामापा’ में एक्ट्रेस आयशा अपनी एक और दोस्त औऱ फिल्म एक्ट्रेस के साथ पहुंची थीं. आयशा और मधु शाह दोनों सारेगामापा में आई थीं इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक में ढेर सारी हिंदी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है. आज के सुपरस्टार सलमान खान संग भी आयशा जुल्का ने काफी काम किया है. ऐसे में एक्ट्रेस को सलमान खान संग काम करने का एक्सपीरियंस है. इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक एक्पीरियंस शेयर किया. हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सारेगामापा’ में एक्ट्रेस आयशा अपनी एक और दोस्त औऱ फिल्म एक्ट्रेस के साथ पहुंची थीं. आयशा और मधु शाह दोनों सारेगामापा में आई थीं इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की.
जब आयशा ने सलमान से जुड़ा किस्सा किया शेयर
तो वहीं आयशा ने 90 के दशक से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. जिसमें सलमान खान का जिक्र था. उन्होंने बताया कि सलमान खान डांस करने से कतराया करते थे. दरअसल, शो पर टॉप 8 कंटेस्टेंट स्पेशल एपिसोड चल रहा था जिसमें आयशा और मधु दोनों को बुलाया गया था. ऐसे में कंटेस्टेंट्स ने 90 के दशक के खूब गाने गाए. इस दौरान एक फन क्विज खेला गया था. जिसमें आयशा ने खुलासा करते हुए बताया कि सलमान खान के साथ वह काम कर चुकी हैं, वह अपने काम में ब्रिलियंट हैं लेकिन एक वक्त था जब वह डांस करने से जी चुराया करते थे. उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो सलमान खान डांस करने पर काफी कॉन्शियस हो जाया करते थे.
आयशा की डेब्यू फिल्म में सलमान खान ने दिखाए थे नखरे?
फिल्म कुर्बान के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि सलमान सेट पर आए उन्हें डांस के लिए स्टेप्स दिए जा रहे थे. तो उन्होंने कोरियोग्राफर को ये कह डाला कि उन्हें वह कुछ भी स्टेप्स न दें. वह डांस करने से भाग रहे थे. लेकिन आज देखिए वह कितना अच्छा डांस करते हैं. देखकर हैरानी होती है. आयशा ने कहा- ‘मुझे अच्छे से याद है मेरी पहली फिल्म थी, मैं सलमान खान के साथ शूट कर रही थी. डांस का सीक्वेंस था, और वह इससे बच रहे थे. कोरियोग्राफर ने सीक्वेस तैयार किया हुआ था तब सलमान ने कहा कि उनकी चलते हुए ही एंट्री करवा दें. दूसरी तरफ मैं डांस के स्टेप्स कर रही थी. ‘
आयशा सलमान की इस बात पर होती हैं हैरान
आयशा ने आगे बताया, ‘हमने इस दौरान कई लाइव शोज साथ किए हैं. मैं ये देख कर अब काफी हैरान होती हूं कि वह इतने अच्छे डांसर बन गए हैं.उनके स्टेप्स भी काफी पॉलिश्ड लगते हैं. उनके इस साइड को देखकर अब मुझे लगता है कि वह शायद पहले नाटक किया करते थे।’