केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई है. राज्य में 142940 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. इसके बाद केरल का नंबर है. यहां 57296 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. तीसरे स्थान पर कर्नाटक है

देश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत अप्रैल 2020 में हुई थी. तब से लेकर अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है. जहां इस महामारी से सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. देश में हुई कुल मौतों में से करीब 29 फीसदी केवल महाराष्ट्र में हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई है. राज्य में 142940 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. इसके बाद केरल का नंबर है. यहां 57296 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. यहां 39250 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक में केरल की तुलना में अब काफी कम मौतें हो रही हैं, लेकिन केरल में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से हुई मौतों में 40 फीसदी महाराष्ट्र और केरल से हुई हैं. जबकि महाराष्ट्र और केरल में मिलाकर देश की 12 फीसदी आबादी है. इनमें महाराष्ट्र में 10 और केरल में 2.84 फीसदी आबादी रहती है. सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 23286 लोगों ने जान गंवाई है.
केरल में मौतें क्यों बढ़ रही
देश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें भले ही महाराष्ट्र में हुई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से केरल में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके बारे में सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि केरल में मौतें ज्यादा होने की दो वजह हैं. पहली की केरल के हेल्थ सिस्टम में कोरोना के मामलों और मौतों की सबसे सटीक जानकारी दी जाती है. केरल में कोरोना को लेकर जो डाटा जारी किया जाता है वह लगभग ठीक होता है. जबकि अन्य राज्यों में शायद ऐसा नहीं है. दूसरा कारण यह हो सकता है कि केरल में अन्य राज्यों की तुलना में बुजुर्ग और कोमोरबिडिटी वाले मरीजों की संख्या अधिक है.
गुजर चुका है तीसरी लहर का पीक
डॉ किशोर के मुताबिक, देश में तीसरी लहर का पीक बीत चुका है. 20 जनवरी को पीक निकल गया था. उससे बाद से ही संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. डॉ. का कहना है कि देश में अगले कुछ दिनों में कोरोना के केस तेजी से कम होने लगेंगे. हालांकि कुछ इलाकों में छोटे-छोटे पीक देखे जा सकते हैं, लेकिन देश में अब संक्रमण के नए मामलों में इजाफा नहीं होगा.