हफ्ते को दौरान सेंसेक्स 1444 अंक यानि 2.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 414 अंक यानि 2.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.

शेयर बाजार में बजट का हफ्ता फायदे का साबित हुआ है. शेयर बाजार में इस हफ्ते के आखिरी दो दिन गिरावट देखने को मिली हालांकि इसके बावजूद पूरे हफ्ते में बाजार करीब 2.5 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं बीएसई पर निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य इस अवधि के दौरान 6.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. बाजार में बजट प्रस्तावों से सकारात्मक माहौल बना है जिससे खरीदारी देखने को मिली. वहीं बेहतर तिमाही नतीजों से भी बाजार को फायदा मिला. इस हफ्ते की बढ़त के साथ बाजार में लगातार दो हफ्ते से साप्ताहिक गिरावट का सिलसिला भी खत्म हो गया, हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है. वहीं छोटे शेयरों में एक हफ्ते के दौरान करीब 50 प्रतिशत तक का रिटर्न देखने को मिला है.
हफ्ते के दौरान निवेशकों की 6.64 लाख करोड़ रुपये की कमाई
बजट के हफ्ते में शेयर बाजार में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य 6.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. शुक्रवार का कारोबार खत्म होते वक्त बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 267.71 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था. वहीं इससे पहले के हफ्ते में बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 261.07 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था. यानि इन 5 दिन के दौरान बाजार मूल्य में 6.64 लाख करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली है.
कैसा रहा हफ्ते के दौरान बाजार का कारोबार
हफ्ते को दौरान सेंसेक्स 1444 अंक यानि 2.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 414 अंक यानि 2.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. हफ्ते के दौरान सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में रहे. सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली, इंडेक्स 6.6 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है. वहीं फार्मा सेक्टर इंडेक्स 4.6 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में इस अवधि के दौरान 3.6 प्रतिशत की बढ़त रही है. ब्रॉड मार्केट में भी बढ़त का रुख रहा. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हफ्ते के दौरान 2-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई 500 में 2.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
कहां हुई निवेशकों की कमाई कहां नुकसान
हफ्ते के दौरान स्मॉलकैप स्टॉक्स में शामिल भारत रोड नेटवर्क 47 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं बीएसई 500 में शामिल एल्जी इक्विपमेंट्स, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, गुजरात फ्लोरो कैमिकल्स, आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल और दीपक फर्टिलाइजर एंड पेट्रोकेम में 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. वहीं दूसरी तरफ अपार इंडस्ट्रीज, आईएफबी एग्रो, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट, वेलस्पन इंडिया में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में निवेशकों को हफ्ते के दौरान अच्छा मुनाफा हुआ है.