एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर स्टेटस रिपोर्ट जारी की गई है. इसके तहत कई पदों के लिए हुई परीक्षाओं के रिजल्ट 15 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच जारी किए जाएंगे.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है. एसएससी ने अपनी वेबसाइट रिपोर्ट पर स्टेटस रिपोर्ट जारी की है. एसएससी स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा), मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2020 (पेपर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा 2020 ( पेपर- II)का रिजल्ट 28 फरवरी को घोषित किया जाएगा.
संयुक्त ग्रेजुएशन स्तर परीक्षा, 2019 (फाइनल रिजल्ट) के परिणाम की घोषणा 15 फरवरी, 2022 को की जाएगी. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ परीक्षा 2019 (skill test) का रिजल्ट 10 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा. अप्रैल, 2022 में दो परीक्षाओं के रिजल्ट आएंगे. कॉन्स्टेबल (GD) में CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) का रिजल्ट 15 अप्रैल को आएगा. संयुक्त ग्रेजुएट स्तर परीक्षा, 2020 (Combined Graduate Level Examination, 2020) (Tier-II) का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होगा.
. | संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (अंतिम परिणाम) | 15 फरवरी, 2022 |
2. | संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा) | 28 फरवरी, 2022 |
3. | मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2020 (पेपर- I) | 28 फरवरी, 2022 |
4. | जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 (पेपर- II) | 28 फरवरी, 2022 |
5. | आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा) | 10 मार्च, 2022 |
6. | असम राइफल्स परीक्षा, 2021 (सीबीई) में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) | 15 अप्रैल, 2022 |
7. | संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 (टियर- II) | 30 अप्रैल, 2022 |
कांस्टेबल पदों के लिए इस दिन हुई थी परीक्षा
एसएससी ने जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में जीडी कांस्टेबल के कुल 25,271 खाली पद भरे जाएंगे. एएससी ने अपनी वेबसाइट पर स्टेटस रिपोर्ट 4 फरवरी को जारी की है. इसमें उन परीक्षाओं का भी जिक्र है, जिनके रिजल्ट आ चुके हैं.