‘आईबी 71’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के जरिए प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ और रिलायंस एंटरटेनमेंट के जरिए किया गया है.

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल फिल्म ‘आईबी 71’ के जरिए दर्शकों के लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आ रहे हैं जो कि उनके प्रोडक्शन बैनर ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ और टी- सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट के सहयोग से बन रही है. इस फिल्म के लिए विद्युत ने अभिनेता दिवाकर ध्यानी को कास्ट करके अपना वादा पूरा किया है. जी हां, अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘फोर्स’ की शूटिंग के दौरान हमारे कंट्री बॉय यानि विद्युत ने अपने सह-कलाकार ध्यानी को उनके पहले प्रोडक्शन में लेने का वादा किया था. अपने वचन के मुताबिक जामवाल ने वादा पूरा किया और दर्शक उनके पहले प्रोडक्शन में दोनों को एक फ्रेम में देख पाएंगे. बैनर ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और थिएटरों के इच्छुक कलाकारों को पंख दे रहा है, जिससे वो सभी कलाकार अपने लक्ष्य को पा सकें.
‘आईबी 71’ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है , जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी कर रहे है. अभिनेता विद्युत जामवाल इसमें एक खुफिया अधिकारी और दिवाकर पाकिस्तान से मेजर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘आईबी 71’ एक सच्ची घटना पर आधारित है कि कैसे भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी दफ्तर को चकमा दिया और हमारे सशस्त्र बलों को दो मोर्चों के युद्ध का सामना करने के लिए जरूरी मदद दी.
विद्युत ने पूरा किया अपना वादा
एक्शन स्टार विद्युत के बारे में बात करते हुए दिवाकर कहते है कि “इस पर मैंने और विद्युत ने ‘फोर्स’ के दौरान बात की थी और तब से हम दोस्त है. उन्होंने मेरे काम को देखा है और बोला था कि अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में रोल देंगे और सच मानिए मैंने इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं था. मुझे खुशी है कि इस शोरगुल से भरी दुनिया में एक ऐसा शख्स है जो अपने शब्दों का सम्मान करता है. विद्युत अपने सपनों को साकार करने के लिए बहुत दृढ़ है. ‘आईबी 71’ की शूटिंग मुझे ये सोचने पर मजबूर करती है कि आज हम (मैं और विद्युत) कहां है यानि हम दोनों 2011 में कहां थे और आज हम कहां खड़े है. मैं विद्युत के साथ इस दिलचस्प फिल्म में एक साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”
संकल्प रेड्डी कर रहे हैं इस फिल्म का निर्देशन
‘आईबी 71’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के जरिए प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ और रिलायंस एंटरटेनमेंट के जरिए किया गया है. इसके सह-निर्माता अब्बास सैय्यद हैं और निर्देशक संकल्प रेड्डी हैं. फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है और स्क्रीनप्ले ‘स्टोरीहाउस फिल्म्स एलएलपी’ के जरिए किया गया है.