एक 6 साल के बच्चे को काबू में करने के लिए उसके पिता ने एक धांसू टाइम टेबल तैयार किया है. जिसे देखकर अच्छे-अच्छों का माथा घूम जाएगा. इसके साथ ही इस टाइम टेबल में बच्चे को लुभावने के लिए खास ऑफर दिया गया है.

बच्चों को काबू में रखने के लिए माता-पिता एक से बढ़कर तरीके निकालते हैं. जहां कुछ माता-पिता अपने बच्चों को कंट्रोल करने के लिए सख्ती का सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ पेरेंट्स बच्चों के साथ ऐसी डील करते हैं जो बच्चों के लिए भी फायदेमंद हो और उनके माता-पिता के लिए भी, इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही टाइम-टेबल की तस्वीर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक पिता ने अपने बेटे को काबू करने के लिए सॉलिड तरीका अपनाया है. इसके साथ ही इस टाइम टेबल में बच्चे को लुभावने के लिए खास ऑफर दिया गया है.
वायरल हो रहे इस टाइम टेबल पर नजर डालें तो सच में तैयारी करने वाले कवि रूपी छात्र की कल्पना अदभुत है. टाइम टेबल इतना कर्रा है कि आदमी का तो दिमाग ही चकरा जाए क्योंकि ये टाइम टेबल के साथ-साथ एक एग्रीमेंट भी है. एक पिता के इस स्मार्ट तरीके को मानना पड़ेगा, जिसमें उन्होंने 6 साल के बेटे को काबू करने के लिए ऐसा धांसू दिमाग चलाया.
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तस्वीर को देखकर पता चलता है कि एक पिता ने बच्चे की सहमति के साथ टाइम टेबल तैयार किया है, जिसमें सोने, जागने, खेलने, खाने-पीने, भी शामिल है. इतना ही नहीं मजेदार बात ये है कि अगर दिनभर में बिना रोए, चिल्लाए, बिना तोड़े-फोड़े दिन बिताता है तो उसे 10 रुपए भी मिलेंगे. इसके अलावा लगातार 7 दिन इसी तरह बिताए तो 100 रुपए मिलेंगे. अब यह तस्वीर वायरल हो गई है.
इस टाइम टेबल एग्रीमेंट को ट्विटर पर @Batla_G नाम के यूज़र ने शेयर किया है. जिस पर लोग मजेदार कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा,’ ये हफ्ते भर से ज्यादा नहीं टिकेगा. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ बच्चे के हिसाब से ये टाइम टेबल वाकई बड़ा सही है बस बच्चा इससे फॉलो कर ले.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ लगता है पिता ने तगड़ी डील के बाद ये एग्रीमेंट तैयार करवाया है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस मजेदार कमेंट्स किए.