मनीष सिसोदिया ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे से घटाकर 11 बजे से कर दिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट्स 11 बजे तक खोले जा सकेंगे. इसी के साथ प्राइवेट औऱ सरकारी ऑफिस भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड के केस काफी कंट्रोल में है, पॉजिटिविटी रेट भी कम है. आज डीडीएमए की बैठक में आज काफी अहम फैसले लिए गए. बैठक में सात अहम फैसले लिए गए. पहला सोमवार यानी 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे और साथ ही हाईब्रीड क्लासेज भी चलती रहेंगी. वहीं इससे अगले हफ्ते से 8वीं और उससे नीचे के क्लासेज को खोल दिया जाएगा. दूसरी बात कॉलेज से संबंधित है. कॉलेज 7 फरवरी से खोल दिए गए हैं. अब कॉलेजों में सिर्फ ऑफलाइन क्लासेज चलेंगी. वहीं कोचिंग इंस्टीट्यूट्स भी 7 फरवरी से खोल जा सकेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे से घटाकर 11 बजे से कर दिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट्स 11 बजे तक खोले जा सकेंगे. इसी के साथ प्राइवेट औऱ सरकारी ऑफिस भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वहीं जिम,स्पा और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे.
सिंगल ड्राइवरों को मिली छूट
डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क से छूट दी जाएगी. इसके अलावा डीडीएमए ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है, सात फरवरी से नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे. उन शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगवाए हैं.
जिम-स्पा संचालकों ने की थी फिटनेस सेंटर खोलने की मांग
बैठक से एक दिन पहले जिम और स्पा संचालकों ने मांग की थी कि संक्रमण कम होने के बाद अब सभी फिटनेस सेंटर खोल दिए जाने चाहिए. संचालकों ने कहा था कि दूसरी गतिविधियां चल रही हैं तो जिम क्यों नहीं. लोगों को तय करने देना चाहिए कि जिम आना चाहते हैं या नहीं. पिछले दो हफ्ते में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है. जब राजनीतिक कार्यक्रमों, रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है तो सरकार जिम खोलने के लिए आगे क्यों नहीं बढ़ रही. कुछ सावधानियों के साथ जिम भी खोले जाने चाहिए.
दिल्ली जिम एसोसिएशन की तरफ से फिटनेस सेंटर जल्द खोलने की गुजारिश की गई थी. साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा. एसोसिएशन का कहना है कि गुरुग्राम और नोएडा के जिम खुले हैं. जबकि दिल्ली में अभी भी बंदिशें हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली से भी कुछ लोग दूसरे शहरों की तरफ रुख करने लेगे हैं.