बीजेपी के नेता हरदीप सिंह पुरी ने गठबंध का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘पंजाब कुशासन, माफिया, भ्रष्टाचार और ड्रग्स से त्रस्त है. हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइयों को खत्म करना है.

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा फोकस जनता को लुभाने में लगा रही है. एक ओर जहां कांग्रेस खेमे में सीएम फेस को लेकर घमासान चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने आगामी चुनाव से पहले 11 संकल्प निर्धारित किए हैं. पंजाब बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने 11 सूत्री घोषणापत्र जारी किया है.
बीजेपी के नेता हरदीप सिंह पुरी ने गठबंध का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘पंजाब कुशासन, माफिया, भ्रष्टाचार और ड्रग्स से त्रस्त है. हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइयों को खत्म करना है. पुरी ने कहा कि संकल्पों को पंजाब की रग और उसके दिल को ध्यान में रखते हुए हुए बनाया गया है. एनडीए गठबंधन ने जिन बातों को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है, उनमें शामिल हैं.
1.शांति भाईचारा
2. माफिया मुक्त पंजाब
3. नशा मुक्त पंजाब
4. हर हाथ रोजगार
5. खुशहाल किसान
6. न्यारी शिक्षा
7. औधोगिक इंकलाब
8. विकसित पंजाब
9. सशक्त नारी
10. सबका साथ सबका विकास
11. स्वस्थ पंजाब
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी समेत 30 प्रचारकों के नाम शामिल हैं. राज्य में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ-साथ सचिन पायलट को भी जगह दी गई है.
कांग्रेस ने अब तक नहीं किया सीएम फेस का ऐलान
पंजाब में चुनाव सिर पर हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. सीएम फेस के ऐलान के चर्चा के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अप्रत्यक्ष रूप से निशाने साधते हुए कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके. नवजोत सिद्धू ने गुरुवार को कहा, ‘अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है. इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना होगा. शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर डांस कर सकते हैं. क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?’ उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को अपने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में नामित करने की खबर है.