केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर एटीएफ पर वैट घटाकर तीन फीसदी करने के कदम को ‘प्रगतिशील फैसला’ बताया और इसके लिए दादरा नगर हवेली और दमन दीव के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल का आभार जताया.

केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन दीव ने विमान ईंधन पर वैल्यू ऐडेड टैक्स को 20 फीसदी से घटाकर तीन फीसदी कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश के इस कदम को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘प्रगतिशील फैसला’ बताया है. नागर विमानन मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर लगाए जाने वाले वैट को कम करने का अनुरोध कर रहा है. बता दें कि एटीएफ यानी जेट फ्यूल की कीमतें एयरलाइंस कंपनियों की परिचालन लागत का एक प्रमुख हिस्सा है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रफुल्ल पटेल का आभार जताया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर एटीएफ पर वैट घटाकर तीन फीसदी करने के कदम को ‘प्रगतिशील फैसला’ बताया और इसके लिए दादरा नगर हवेली और दमन दीव के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल का आभार जताया.
देश के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी वैट कम करने की अपील
उन्होंने अन्य देश के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी इसी राह पर चलने का अनुरोध किया है. बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी जबरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार, 1 फरवरी (जिस दिन बजट पेश किया गया था) को ही एटीएफ के दाम में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
इसी हफ्ते बढ़ाई गई थीं जेट फ्यूल की कीमतें
1 फरवरी को एटीएफ के दामों में हुई 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी.
बताते चलें कि ये एटीएफ की अभी तक की उच्चतम कीमत है. इससे पहले अगस्त 2008 में जेट फ्यूल की कीमतें 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर से ऊपर पहुंच गई थी, उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 147 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं.
3 महीने से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
वहीं दूसरी ओर, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 93 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 3 महीने से स्थिर हैं. जबकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार, 4 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 91 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर पहुंच गए हैं.