#इलेक्शन की खबरें उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव 2022

उन्नाव की मोहान सीट पर अब तक समाजवादी पार्टी के सारे दांव फेल,क्या प्रत्‍याशी आंचल वर्मा बदल पाएगी इतिहास ?

उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में राजनीतिक पार्टियां सबसे मजबूत कैंडिडेट पर दाव लगा रही है. उत्तर प्रदेश की सत्ता में कई बार सत्ता के सिंहासन पर समाजवादी पार्टी का राज रहा लेकिन उन्नाव की मोहान सीट पर समाजवादी पार्टी कभी नहीं काबिज हो पाई.

उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में राजनीतिक पार्टियां सबसे मजबूत कैंडिडेट पर दाव लगा रही है. उत्तर प्रदेश की सत्ता में कई बार सत्ता के सिंहासन पर समाजवादी पार्टी का राज रहा लेकिन उन्नाव की मोहान सीट पर समाजवादी पार्टी कभी नहीं काबिज हो पाई. समाजवादी पार्टी का यह सपना अभी तक अधूरा है.

उन्नाव में चौथे चरण 23 फरवरी को मतदान होना है. इसको लेकर अब तक कांग्रेस को छोड़ मोहान विधानसभा में किसी पार्टी ने कोई प्रत्याशी मैदान में नही उतारा है. वही इस सीट पर परिवर्तन कई बार हुआ लेकिन समाजवादी पार्टी का खाता तक नही खुला.

आजादी के बाद अबतक 17 विधानसभा चुनाव में नहीं खुला खाता

मशहूर शायर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी के मोहान में मतदाताओं ने अब तक समाजवादी पार्टी को तवज्जो नहीं दी. आजादी के बाद से अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला है. यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस, बीजेपी, BSP, कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भी मौका दिया. सबसे पहले सन 1951 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

1989 में बीजेपी ने लहराया भगवा, 2017 के चुनाव में फिर की वापसी

इसके बाद 1957 व 1962 में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी जीते. 1967 में जनता ने एक बार फिर कांगे्रस पर भरोसा जताया और 1969 व 1974 में फिर से दो बार कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को जीत मिली. 1977 में जनता ने चंद्रपाल के चेहरे पर जनता पार्टी को मौका दिया. फिर 1980 में भिक्खालाल को फिर से कम्युनिस्ट पार्टी से जीत मिली और 1985 में बद्री प्रसद ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से जीत हासिल की. इसके बाद इन पार्टियों का रुतबा कम हुआ और भारतीय जनता पार्टी के मस्तराम ने लगातार दो बार 1989 और 1991 में यहां का प्रतिनिधित्व किया. 1993 में जनता ने पहली बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामखेलावन को जीत दिलाई. लेकिन 1996 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से पलटी मारी और लगातार दो बार 1996 और 2002 में बीजेपी से मस्तराम विधायक बने. 2007 में जनता का रुख एक बार फिर से बदला और BSP के राधेलाल रावत ने जीत दर्ज की जो कि लगातार दूसरी बार 2012 में भी विधायक बने. जबकि 2017 के चुनाव में बीजेपी ने फिर यहां से भगवा फहराया और ब्रजेश रावत विधायक निर्वाचित हुए.

बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत के खिलाफ आक्रोश

वर्तमान विधायक शहर के अटल बिहारी इंटर कालेज में शिक्षक ब्रजेश रावत 2017 में पहली बार सक्रिय राजनीति में आए. प्रदेश में बीजेपी की लहर में उन्हे मतदाताओं ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा. वह पहले कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे. हालांकि संघ और शिक्षक संगठनों से जुड़े रहे. मोहान सीट पर ही बीजेपी के विधायक ब्रजेश रावत का इस बार टिकट कटने की भी चर्चा तेज है. आरोप है कि विधायक ने क्षेत्र में कार्य नहीं कराया, नाराज लोगों ने कई बार सड़क मार्ग तक जाम कर चुके है.

उन्नाव की राजनीति में नया नाम आंचल वर्मा, क्‍या बदल पाएगा इतिहास

वहीं इस बार समाजवादी पार्टी ने आंचल वर्मा पर भरोसा जताया है . आंचल वर्मा, उन्नाव की राजनीति में नया नाम है. पेशे से डॉक्टर हैं. इनके पति भी उन्नाव में डॉक्टर हैं. उन्नाव में निजी अस्पताल के संचालक हैं. व ससुर हसनगंज तहसील में कानून गो है है . पिता बनारस के अजगरा से विधायक है . इस बार समाजवादी पार्टी इस सीट पर समाजवादी पार्टी का इतिहास बदलेगा य यही बना रहेगा

मोहान विधानसभा क्षेत्र पर एक नजर

कुल मतदाता-332714 पुरुष-181433 महिला-151258 अन्य-23

मोहान से (पूर्व में हसनगंज था) अब तक के विधायक

1951 जटाशंकर इंडियन नेशनल कांग्रेस 1957 सजीवन लाल कम्युनिस्ट पार्टी 1962 भिक्खालाल कम्युनिस्ट पार्टी 1967 एस राम इंडियन नेशनल कांग्रेस 1969 सजीवन लाल कम्युनिस्ट पार्टी 1974 भिक्खालाल कम्युनिस्ट पार्टी 1977 चंद्रपाल जनता पार्टी 1980 भिक्खालाल कम्युनिस्ट पार्टी 1985 बद्री प्रसाद इंडियन नेशनल कांग्रेस 1989 मस्तराम भारतीय जनता पार्टी 1991 मस्तराम भारतीय जनता पार्टी 1993 रामखेलावन बहुजन समाज पार्टी 1996 मस्तराम भारतीय जनता पार्टी 2002 मस्तराम भारतीय जनता पार्टी 2007 राधेलाल बहुजन समाज पार्टी 2012 राधेलाल बहुजन समाज पार्टी 2017 ब्रजेश रावत भारतीय जनता पार्टी

मतदाताओं के जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

मौर्या-25 हजार ब्राह्मण-18 हजार क्षत्रिय-14 हजार वैश्य-11 हजार लोधी-21 हजार पाल-14 हजार निषाद-17 हजार

Avatar

Pooja Pandey

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome to fivewsnews.com, your reliable source for breaking news, insightful analysis, and engaging stories from around the globe. we are committed to delivering accurate, unbiased, and timely information to our audience.

Latest Updates

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Fivewsnews @2024. All Rights Reserved.