बंगाल के गेंदबाज रवि कुमार ने अंडर19 वर्ल्ड कप में अपने खेल से दिग्गजों को भी अपना फैन बना लिया है.

बंगाल टीम प्रबंधन आगामी रणजी ट्रॉफी में अंडर-19 भारतीय तेज गेंदबाज रवि कुमार को आजमाने का इच्छुक है जिसमें टीम 16 फरवरी को कटक में अपना अभियान शुरू करेगी. पता चला है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी के पहले दो नहीं तो कम से कम शुरुआती मैच के लिये उपलब्ध होंगे. जिसके बाद वह भारतीय टीम के मोहाली में पहले टेस्ट के लिये ‘बायो-बबल’ में जुड़ जायेंगे.बंगाल को एलीट ग्रुप बी में चंडीगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के साथ रखा गया है और टीम 10 फरवरी को कटक के लिये रवाना होगी जिसमें अंडर-19 विश्व कप में खेलने वाले रवि और बल्लेबाज विकेटकीपर अभिषेक पोरेल भी शामिल होंगे.सीनियर राज्य चयनकर्ता और टीम प्रबंधन रवि कुमार को सीनियर टीम में शामिल करने का फैसला करते हैं तो इस विचार का पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बंगाल अंडर-19 टीम के मुख्य कोच देवांग गांधी ने स्वागत किया.उन्होंने कहा, ‘किसी भी कोच को इससे संतुष्टि मिलेगी कि जूनियर खिलाड़ी एलीट स्तर की टीम में शामिल हो रहा है. कोच यही चाहते हैं कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही दिशा में आगे बढ़ायें.’ उन्होंने कहा, ‘अगर रवि और अभिषेक पोरेल रणजी टीम में जगह बनाते हैं तो मुझसे ज्यादा खुश कोई नहीं होगा.’