मुल्तान सुल्तांस की टीम मौजूदा विजेता है और इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में दमदार प्रदर्शन कर रही है, टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.

पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन इस समय किया जा रहा है और मौजूदा विजेता मुल्तान सुल्तांस की टीम बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने अभी तक एक भी हार नहीं झेली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी को अच्छे से अंजाम दे रहे हैं लेकिन अब इस टीम को अचानक से एक झटका लगा है. टीम के मुख्य कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर बीच सीजन में ही टीम को छोड़कर चले गए हैं. फ्लावर पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में गए हैं. वह हालांकि कुछ ही समय के लिए गए हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल-2022 मेगा नीलामी में हिस्सा लेना है. इस बात की जानकारी क्रिकेट पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
आईपीएल की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इस मेगा नीलामी के लिए कुल 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें बीसीसीआई ने छंटनी की और कुल 590 खिलाड़ियों को शर्टलिस्ट किया है. बीसीसीआई ने जो खिलाड़ी छांटे हैं उनमें से 370 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का देंगे साथ
इस बार आईपीएल में 10 टीमें होंगी. दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद से हैं. फ्लावर को लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सुल्तांस के मीडिया विभाग के मुताबिक फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध रहेंगे और 13 फरवरी को पाकिस्तान लौट आएंगे. सुल्तांस की टीम 10 दिन कोच के बिना रहेगी. इस बीच सुल्तांस को पांच और 10 फरवरी को पेशावर जल्मी के साथ मैच खेलना है. इसके बाद 11 फरवरी को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेलना है. 16 फरवरी को ये टीम कराची किंग्स के खिलाफ उतरेगी और तब तक फ्लावर के वापस आने की उम्मीद है.
इन दिग्गजों का देंगे साथ
लखनऊ ने नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उसने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अपनी टीम में जोड़ा है. कोचिंग स्टाफ में फ्लावर के साथ मेंटॉर के रूप में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल जिताने वाले गौतम गंभीर होंगे. फ्लावर और गंभीर नीलामी में टीम चुनेंगे. नीलामी में लखनऊ की टीम 59 करोड़ की रकम लेकर उतरेगी. उसके पास कुल 22 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का कोटा है जिसमें से अधिकतर सात विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.