अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. करणी सेना फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है.

अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अक्षय जहां इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं करणी सेना की मांग है कि इस फिल्म को बैन किया जाए. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्टे के लखनऊ बेंच ने केंद्रीय सरकार से पूछा कि क्या सेंसर बोर्ड ने फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज को लेकर सर्टिफिकेट दे दिया है? कोर्ट का ये ऑर्डर करणी सेना की जनहित याचिका पर आया जिसमें फिल्म को बैन करने की मांग थी.
कोर्ट ने अब इस केस को लेकर फरवरी 2 को सुनवाई रखी है. करणी सेना के वाइस प्रेजिडेंट संगीता सिंह की जनहित याचिका पर जस्टिस ए आर मसूदी और जस्टिस एन के जौहरी ने ये ऑर्डर दिया है.
याचिका में फिल्म को बैन करने की मांग उठी है क्योंकि उनका दावा है कि फिल्म में पृथ्वीराज की गलत और वल्गर छवि दिखाई जा रही है. इससे लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचा है. याचिकाकर्ताओं का ये भी कहना है कि फिल्म के प्रीव्यू से पता चल रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल होगी. अब देखते हैं कि आगे सुनवाई में फिल्म को लेकर क्या फैसला सुनाया जाएगा.
बता दें कि करणी सेना इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपना विरोध जाहिर कर चुकी है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत को लेकर भी करणी सेना ने काफी विरोध किया था. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था और करणी सेना ने फिल्म के रिलीज वाले दिन भी हर थिएटर के बाहर अपना प्रदर्शन किया था.
फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के जरिए मानुषी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. टीजर रिलीज के दौरान अक्षय ने कहा था, ‘पृथ्वीराज लीजेंड थे. वह हमारे देश के सबसे निडर और महान राजा थे. हमने उनकी लाइफ को सही तरीके से दिखाने की पूरी कोशिश की है और आशा है कि आप सभी दर्शकों को वो पसंद आएगी. मैं फिल्म को आप सबको दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. जितना मैं उनके बारे में पढ़ता हूं उतना मैं उनका और फैन हो जाता हूं.’
यश राज द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इससे पहले इसी साल 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई.