सपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष मुखिया जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. साढ़े 11 बजे वो डीएम रोड पर जनसभा करते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल अपने दम के साथ जनता के बीच जा रही है. इसी क्रम में गुरवार को गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जहांगीराबाद में कार्यक्रम करेंगे. वहीं अमित शाह का डिबाई में भी कार्यक्रम है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कार्यक्रम करेंगे. जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती गाजियाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से जहांगीराबाद के नवीन अनाज मंडी पहुंचेंगे. यहां वो जनसबा को संबोधित करेंगे. करीब 45 मिनट बाद वो डिबाई के लिए रवाना होंगे. डिबाई के कुबेर इंटर कालेज के मैदान में ढाई बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कई गांवो में प्रचार करेंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी
वहीं एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष मुखिया जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. साढ़े 11 बजे वो डीएम रोड पर जनसभा करते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे जनसंपर्क करते हुए काला आम चौराहा, धमेड़ा अड़ा, अगौता, स्याना विधानसबा के सैदपुर, बीबीनगर, गांव सटला से सिकंदराबाद विधानसभा के गांव धनौरा से ककोड़ तक जनसंपर्क करेंगे.
जहांगीराबाद में प्रियंका का कार्यक्रम
कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद में जनसंपर्क करेंगी. इस बाबत पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचान और जनता की मांग पर प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम आयोजित कराया है.
सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजेपी यूपी बीजेपी राज्य मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद कल सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम योगी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम आज तीन दिन के प्रवास पर गोरखुपर जाएंगे.
मायावती गाजियाबाद में करेंगी जनसभा
बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद पहुंचेंगे. यहां वो कविनगर स्थित रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंवाद और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में पार्टी के उम्मीदवार मौजूद होंगे. इसके बाद मायावती 5 फरवरी को सहारनपुर और 6 फरवरी को अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगी.