साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा के लिए क्या शहनाज गिल का ये एक्शन कॉपी किया था?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का हरेक सीन मानो लोगों को रट चुका है। इस फिल्म की कई बातें इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म का सुपरहिट गाना सामी-सामी हो या फिर अल्लू अर्जुन का सिग्नेचर एक्शन। ये सभी बातें लोगों के बीच चर्चा में है। यहां तक कि फिल्म के इन बातों पर जमकर रील्स भी बन रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो अल्लू अर्जुन नहीं, शहनाज गिल का है। जिसमें पंजाब की कटरीना कैफ अल्लू अर्जुन की फिल्म के इसी सिग्नेचर स्टेप को करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो शहनाज गिल के बिग बॉस 13 के दिनों का है। जिसमें शहनाज गिल बिल्कुल इसी तरह अपनी जॉ लाइन पर हाथ फिराती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोच रहे हैं कि तो क्या शहनाज गिल के इसी स्टेप को अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा में कॉपी किया है।
पुष्पा 2 लेकर जल्दी लौटेंगे अल्लू अर्जुन
बता दें कि फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन अपनी मचअवेटेड फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट को लेकर जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले हैं। खबर है कि ये फिल्म इसी साल के अंत तक थियेटर पहुंच सकती है। फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में ही शुरू हो जाने वाली है। जिसके बाद मेकर्स इसे इसी साल के अंत तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।