सपा प्रमुख ने एक इंटरव्यू दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साध रहे हैं। एक समाचार चैनल के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह सीएम योगी को चिलमजीवी क्यों कहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ का तीन जगहों से पलायन हुआ है।
‘द लल्लनटॉप’ चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने अखिलेश यादव से पूछा, ‘ एक मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री पर कई तरह के व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं और आप भी उसका जवाब देते हैं।’ अखिलेश यादव ने इसके जवाब में कहा – यह सब शुरू किसकी तरफ से किया गया। अगर राजनैतिक शिष्टाचार को किसी ने खत्म किया है तो वह बीजेपी है।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी विपक्ष के नेताओं को गाली देने के लिए लोगों को पैसा देती है। सपा प्रमुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से किसने धुला था? इन्होंने टोटी की बात की तो मैंने उसके जवाब में चिलम की बात की। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे साधु-संत चिलम लेते हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। इसमें कोई बुराई नहीं है।
यूपी सीएम ने तीन जगहों से किया है पलायन : सपा प्रमुख ने यूपी पंचायत चुनाव का जिक्र कर कहा कि जनता ने इन्हें हरा दिया था लेकिन इन्होंने गलत तरीके से चुनाव जीता। इन पर भरोसा करने लायक नहीं है क्योंकि इन्होंने खुद पलायन किया है। पहले मुख्यमंत्री मथुरा, अयोध्या और प्रयागराज से टिकट मांग रहे थे लेकिन इनको कहां भेज दिया गया।
सपा प्रमुख ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा अयोध्या में लिफाफे में पैसे बांटे गए लेकिन उसके बावजूद भी इन्हें वापस गोरखपुर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मन में अब यह आ गया है कि यूपी सीएम लखनऊ नहीं बल्कि अब गोरखपुर रहने लगे हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता इनका राजनैतिक पलायन करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही यूपी का सियासी पारा गर्म हो गया है। ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।