वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. जिससे स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू भी की जाएगी.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक्स सर्विस विकसित करेगा. जिससे स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना शुरू भी की जाएगी. इससे देश के विकास को गति मिलेगी. भारतीय रेलवे की गति के लिए 100 गतिशक्ति कार्गो का भी प्लान है.
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की गई है. पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान में आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल होंगे.भारतीय रेलवे की गति के लिए 100 गतिशक्ति मार्ग का भी प्लान है. बता दें कि नई वंदे भारत ट्रेनें तथा नए विस्टाडोम कोच भारतीय रेल की आभा में वृद्धि कर रहे हैं. बीते 7 वर्षों में 24000 किलोमीटर रेलवे रूट का विद्युतीकरण हुआ है.