केंद्रीय बजट 2022: कुछ ही देर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी, वित्तमंत्री खुद महिला हैं तो इस बजट से महिलाओं को भी खास उम्मीदें हैं. तो क्या बजट से पूरी होंगी वुमनिया की उम्मीदें..

महिलाओं को आज आम बजट से बड़ी राहत की उम्मीद है. कामकाजी हों या घर को संभालने वाली महिलाएं, सभी महिलाओं के लिए महंगाई, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा 4 बड़े मुद्दे है, जिसमें आज महिलाएं बड़ी राहत की उम्मीदें लगाकर बैठी हैं. कामकाजी महिलाओं की बात करें तो वे आयकर छूट की उम्मीदें लगा रही हैं. बता दें कि साल 2012 से पहले महिलाओं को इस मामले में पुरुषों से ज्यादा छूट मिलती थी. लेकिन 2012-13 में वित्त मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं और पुरुषों के बीच छूट का अंतर खत्म कर दिया था. बता दें कि 10 साल पहले, महिलाओं को आयकर में 30 हजार रुपए की एक्स्ट्रा छूट मिलती थी. इस बार, मोदी सरकार इनकम टैक्स में क्या राहत देगी, इसपर सबकी नजरें हैं.
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2022-23 को देश का आम बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश करेंगी. एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर और महंगाई की मार झेल रही आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, तो वहीं देश की आधी आबादी इस बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं.
महिलाएं चाहती हैं कि होम पर पर उन्हें अधिक टैक्स छूट मिलें. वर्तमान में महिलाओं को 2 लाख रुपए तक होम लोन पर टैक्स छूट मिलती है, जिसे वो चाहती हैं कि इसे बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए कर दिया जाए.
बजट 2022 से महिलाएं बढ़ती महंगाई, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, मेकअप और फैशन प्रोडक्ट्स में छूट के अलावा महिला सुरक्षा के लिए सख्त कानून चाहती हैं. आज महिलाएं न केवल घर चलाती हैं बल्कि स्टार्टअप से लेकर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद एक महिला हैं, ऐसे में महिलाओं को उम्मीद हैं कि वो उनकी मांगों और उनकी जरूरतों पर जरूर गौर करेंगी.
गृहणियां सरकार से बजट में राहत की उम्मीद कर रही हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में ऐसे ऐलान करें ताकि रसोई का खर्च कम हो सके. बढ़ती महंगाई के कारण घर का बजट खराब होता जा रहा है. आसमान छूती कीमतों ने घर के बजट को बिगाड़ दिया है, जिसमें महिलाएं राहत चाहती हैं. इतना ही नहीं महिलाएं चाहती हैं कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस आम बजट में महिलाओं का पूरा ख्याल रखें. महिला सुरक्षा को लेकर भी खास कदम उठाएं जाएं.