पेंट का कैंसर उन बीमारियों में से एक है, जिसका इलाज संभवत न के बराबर होता है. पेट की समस्याओं को समय रहते ठीक न किया जाए, तो कैंसर होने के ज्यादा आसार बन जाते हैं. पेंट कैंसर से कुछ लक्षण जुड़े होते हैं, जो एक समय पर नजर आने लगते हैं. जानें इनके बारे में

जी मिचलाना: अक्सर लोगों को जी मिचलने जैसी समस्या होती है, लेकिन अगर यह लंबे समय तक परेशान करे, तो यह शरीर के लिए ठीक नहीं माना जाता. विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिचुएशन में हो सकता है कि पेट में ट्यूमर हो और इस कारण उल्टी या जी मचलना लगा रहता है.
थकान: पेट में कैंसर होने का एक लक्षण अक्सर थकान होना भी माना जाता है. लोग थकान को सीरीयस नहीं लेते हैं और वे ऐसा लंबे समय तक चलने देते हैं.
पेट में दर्द: ट्यूमर के बढ़ने की वजह से पेट में अक्सर दर्द रहने लगता है और ये कैंसर का बड़ा लक्षण माना जाता है. थोड़े समय बाद पेट पर सूजन भी आने लगती है और ये भी कैंसर का लक्षण हो सकती है.
भूख कम लगना: पेट में दर्द के अलावा किसी को अगर भूख कम लगने लगे, तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ट्यूमर के कारण ऐसा हो सकता है कि आपको खाने का मन ही न करें. इस कंडीशन में वजन भी तेजी से कम होने लगता है.
कब्ज: पेट के कैंसर की वजह से कब्ज की समस्या भी रहती है और इस आम समस्या समझकर इग्नोर नहीं करना चाहिए. सही समय पर सही इलाज कराना बहुत जरूरी होता है.