गहराइयां’ का टाइटल ट्रैक का म्यूजिक तो इमोशनल करने वाला है ही साथ ही साथ इस गाने का प्रजेंटेशन भी डार्क रखा गया है. इस गाने में एक बार फिर दीपिका का बोल्ड अवतार दिखा है उन्होंने इसमें सिद्धांत के साथ कई इंटिमेट सीन दिए हैं.

दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर बहुत चर्चा में है. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताई जा रही है. उन्होंने बताया था कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा रखा है और अब इसका टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. इसके टाइटल ट्रैक में सारे किरदारों की लव केमेस्ट्री दिखाई गई है. ये गाना बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. गाने का म्यूजिक तो इमोशनल करने वाला है ही साथ ही साथ इस गाने का प्रजेंटेशन भी डार्क रखा गया है. इस गाने में एक बार फिर दीपिका का बोल्ड अवतार दिखा है उन्होंने इसमें सिद्धांत के साथ कई इंटिमेट सीन दिए हैं.
दीपिका ने इसके रिलीज की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी है. ये गाना पूरी तरह से डार्क मोड में शूट किया है. इसमें किरदारों के इमोशनल पार्ट को सामने रखा गया है. ये गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे लोथिका ने आवाज दी है और इसे संगीत दिया है सवेरा ने. इसके लिरिक्स लिखे हैं अंकुर तिवारी ने. इस गाने में अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी दिख रहे हैं. ये गाना इस साल के रोमांटिक सॉन्ग्स की लिस्ट में आने वाला है. सिद्दांत पहली बार दीपिका के साथ काम कर रहे हैं. वो इससे पहले उनके पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आए थे. इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की खूब चर्चा है.
दीपिका के दिल के बेहद करीब है ये फिल्म
आपको बता दें, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का इंतजार बहुत वक़्त से दर्शकों को है. इस फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी गई है. ये अब 11 फरवरी 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को शकुन बत्रा निर्देशित कर रहे हैं. इसमें दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी हैं. इसके अलावा दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह और राजत कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में काम करते दिखेंगे. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये दीपिका की सबसे खास फिल्मों में से एक है वो इसे अपने दिल के बेहद करीब बता रही हैं.