पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों ने पर्चा भरना शुरू कर दिया है. आज सीएम चन्नी ने भदौड़ से और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से नामांकन भरा. इस दौरान सुखबीर बादल ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

पंजाब विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब अधिक तेज हो गई है. दिग्गजों ने भी नामांकन करना शुरू कर दिया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया है. वहीं 5 बार के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट और सुखबीर बादल ने जलालाबाद से नामांकन भरा है. बादल 6ठी बार लंबी के चुनाव मैदान में हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पटियाला सीट से नामांकन भरेंगे. सुखबीर बादल ने जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने के बाद कहा कि जलालाबाद की जनता ने हमेशा उनका साथ दिया है और इस बार भी जनता उनके साथ है. उन्होंने भारी मतों से जीत का दावा किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पति सुखबीर बादल और अपने ससुर प्रकाश सिंह बादल के लिए बतौर कवरिंग कैंडिडेट नामांकन दाखिल किया है.शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के मोहन सिंह फलियांवाला के जलालाबाद से चुनाव लड़ने पर कहा कि ‘मैं उन्हें बेस्ट ऑफ लक कहना चाहूंगा’. वो एक वरिष्ठ नेता हैं. यह अच्छी बात है कि वो चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सुखबीर बादल ने सीएम चन्नी के 2 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि चन्नी को भदौड़ विधानसभा क्षेत्र से भी अकाली दल का प्रत्याशी हराएगा. पंजाब में डिवेलपमेंट सिर्फ अकाली दल की सरकार के दौरान ही हुआ है. सुखबीर बादल ने ये भी कहा कि चन्नी सेफ सीट ढूंढ रहे हैं. लेकिन वहां पर भी अकाली दल उन्हें हराएगा. पंजाब में 1 फरवरी तक ही नामांकन होने हैं. नामांकन पत्रों की पजांच 2 फरवरी को होगी. नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे. जबकि मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
सीएम चन्नी ने प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन को घेरा
वहीं नामांकन के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे भदौड़ से भी चुनाव लड़ने का आदेश दिया. मैं एक मिशन लेकर मालवा में आया हूं. यहां के कई जिले विकास से पिछड़े हुए हैं. यहां से प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम बने, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि मैं सुदामा बनकर आया हूं, मुझे उम्मीद है कि मालवा वाले कृष्ण बनकर मुझे संभालेंगे.
कैप्टन अमरिंदर का विपक्षियों पर निशाना
पंजाब में पटियाला शहरी सीट से नामांकन से पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोधियों पर हमला बोला. कैप्टन ने कहा कि मुझे सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर रंधावा की अगुवाई वाली माझा ब्रिगेड ने साजिश रची. वहीं कैप्टन ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि वो अमृतसर ईस्ट से सिद्धू को चुनाव हराएंगे. इसके अलावा कैप्टन ने फिर से पंजाब कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को अवैध रेत खनन को लेकर भी घेरा. कैप्टन ने फिर कहा कि उन्होंने चन्नी को मी-टू के मामले में बचाया, इसके बावजूद चन्नी ने पीठ पर छुरा मारा है.