उत्तराखंड चुनाव 2022 मे नामांकन के आखिरी दिन हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत, रूड़की सीट पर कांग्रेस से यशपाल राणा, ज्वालापुर से कांग्रेस से बागी हुए एसपी सिंह ने आजाद समाज पार्टी, झबरेड़ा सीट पर कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार, पिरान कलियर के लिए भाजपा से मुनीश सैनी और लक्सर में दो बार के सांसद रहे भगवान दास राठौर ने सपा से नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को हरिद्वार जिले की 11 विधान सभा सीटों पर कुल 61 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिले में कुल 129 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में उतरे हैं। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी 31 जनवरी को होगी।

हरिद्वार नगर
हरिद्वार नगर सीट से शुक्रवार को चरण सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, सरिता अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और मोहम्मद आजम बतौर निर्दलीय ने भी समर्थकों के साथ पहुंचकर अपने नामांकन पत्र आरओ के सम्मुख दाखिल किया।
हरिद्वार ग्रामीण
असलम भारतीय एकता पार्टी, शाजिद सपा, मो. यूनुस बसपा, मुबारक निर्दलीय, पंकज कुमार सैनी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), रेखा देवी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), विवेक शर्मा आप, जुल्फिकार अंसारी एआईएमएएएम से पर्चा भरा।
ज्वालापुर
ज्वालापुर विधानसभा सीट के लिए स्वाति सिंह आम आदमी पार्टी, सनातन सोनकर सपा, रवि बहादुर कांग्रेस, शीशपाल सिंह आजाद समाज पार्टी (काशीराम), बृजरानी बसपा ने भी नामांकन दाखिल किये।
भगवानपुर
अमरीश कुमार आजाद समाज पार्टी, झबरेड़ा सीट पर प्रतिभा निर्दलीय, विरेंद्र इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुलोचना निर्दलीय, नेमपाल निर्दलीय, भगवत सिंह निर्दलीय, शलभ कुमार राष्ट्रीय लोक दल, कोमल रानी सपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पिरान कलियर
पिरान कलियर सीट से शुक्रवार को अब्दुल राशिद ने आजाद समाज पार्टी, मुनीश कुमार ने भाजपा, अब्दुल वहीद आजाद समाज पार्टी, अजय कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक, कमलेश सैनी निर्दलीय पर्चा दाखिल किया।
रुड़की
रुड़की सीट से शुक्रवार को कांग्रेस के यशपाल राणा, श्रेष्ठा राणा ने निर्दलीय, तनवीर अहमद ने बसपा, रोहित त्यागी ने सपा, तेग बल्लभ और मो. आजम निर्दलीय ने पर्चे भरे।
खानपुर
खानपुर विधानसभा सीट से शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से दीदार सिंह सपा, मुनीश कुमार राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य), नीलू चौधरी निर्दलीय आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किये।
मंगलौर
काजी मोनिस आजाद समाज पार्टी, राजवीर सिंह निर्दलीय, अतीक अहमद भारतीय जनजाग्रती पार्टी, सतीश कुमार निर्दलीय, विजेंद्र सिंह राष्ट्रीय लोक दल, शरद पाण्डेय सपा नामांकन किया।
लक्सर
धर्मराज निर्दलीय, अरविंद निर्दलीय, अजय राष्ट्रवादी लोक जन पार्टी (सत्य) मेहर सिंह निर्दलीय, रीनू निर्दलीय, संजो लोक जनशक्ति पार्टी, विकास कुमार निर्दलीय ने नामांकन करवाया है।
रानीपुर
अजय कुमार निर्दलीय, मोहम्मद मुर्सलीन राष्ट्रीय आवामी हकूक, इरफान अली भारतीय जन जागृति पार्टी, इशांत कुमार सपा, विजय कुमार लोक जन शक्ति पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
बागी उतरे
पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरने वालों में ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस से बगावत कर आजाद समाज पार्टी से एसपी सिंह, रानीपुर से भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री इंसात ने सपा से, पिरान कलियर में 2017 में भाजपा से चुनाव लड़ चुके जय भगवान सैनी निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है। इसके अलावा ज्वालापुर से कांग्रेस नेत्री बृजरानी ने बसपा व निर्दलीय दो सैट जमा किए है। बृजरानी 2017 में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी है।
हरिद्वार नगर सीट पर शुक्रवार को कांग्रेस के सतपाल ब्रहमचारी ने एक और सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा बसपा के सुबोध राकेश, कांग्रेस की ममता राकेश ने भी एक और सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।