66 साल के क्लाइव जोंस 129 बच्चों के पिता हैं. क्लाइव यहीं नहीं रुके, इनके 9 और बच्चे गर्भ में पल रहे हैं. पिछले कई सालों से जोंस गैर-कानूनी तरीके से स्पर्म डोनेट कर रहे हैं. जानिए इनकी पूरी कहानी क्या है

66 साल के क्लाइव जोंस 129 बच्चों के पिता हैं. क्लाइव यहीं नहीं रुके, इनके 9 और बच्चे गर्भ में पल रहे हैं. ब्रिटेन के रिटायर्ड टीचर क्लाइव लम्बे समय से अपना स्पर्म डोनेट कर रहे हैं. वह जरूरतमंद लोगों को फ्री में स्पर्म उपलब्ध कराते हैं. दरअसल, फेसबुक के जरिए लोग इनके कॉन्टेक्ट करते हैं और क्लाइव उन्हें अपना स्पर्म उपलब्ध कराते हैं. इस उम्र में स्पर्म डोनेशन रोकने के लिए कई विशेषज्ञ इन्हें चेतावनी भी दे चुके हैं, लेकिन क्लाइव रुके नहीं और स्पर्म डोनेशन जारी रखा. रिपोर्ट के मुताबिक, क्लाइव अब तक 129 में से 20 बच्चों से मिल भी चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्लाइव ने स्पर्म को डोनेट करने के लिए किसी क्लीनिक का इस्तेमाल नहीं किया है. ये सीधे स्पर्म डोनेट करते हैं, यही वजह है कि कई विशेषज्ञ ऐसा न करने की सलाह दे चुके हैं.
नियमों के खिलाफ कर रहे स्पर्म डोनेट
रिपोर्ट के मुताबिक, 1978 में जोन्स की शादी हुई थी. पत्नी को जोन्स का स्पर्म डोनेट करना पसंद नहीं है, इसलिए अब वे पत्नी से अलग रह रहे हैं. पिछले कई सालों से जोन्स गैर-कानूनी तरीके से स्पर्म डोनेट कर रहे हैं. ब्रिटेन में स्पर्म डोनेट करने के लिए नियम भी हैं.
नियम के मुताबिक, एक स्पर्म डोनर 10 से अधिक परिवार के लिए स्पर्म नहीं डोनेट कर सकता है. खास बात है कि यहां पर स्पर्म डोनेट के लिए कोई पैसे नहीं दिए जाते. सिर्फ डोनर को यात्रा के नाम पर कुछ भत्ता जरूर दिया जाता है.
स्पर्म डोनेशन क्यों शुरू किया
जोन्स कहते हैं, शायद मैं दुनिया का सबसे सफल स्पर्म डोनर हूं. मैं अब 138 बच्चों का पिता बनने जा रहा हूं. मेरे 129 बच्चे हो चुके हैं और 9 गर्भ में पल रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में 150 बच्चों का रिकॉर्ड बन जाएगा.
जोन्स कहते हैं, स्पर्म डोनेशन की शुरुआत फेसबुक से हुई थी. इस वजह से लोगों में परिवार में खुशियां आईं. मैं जानता हूं कि ऐसे बहुत से क्लीनिक हैं जो स्पर्म उपलब्ध कराते हैं, लेकिन ये स्पर्म को डोनेट नहीं करते, उन्हें बेचने का काम करते हैं. मुझे लगता है लोग समझ पाएंगे कि कैसे लगता है जब एक मां अपने बच्चे के साथ खुश होती है और मुझे वो तस्वीर देखने को मिलती है.
जोन्स के अपनी पत्नी से तीन बच्चे हैं. वह कहते हैं, मैंने अखबार में ऐसे लोगों के बारे में पढ़ा है जिनके बच्चे नहीं हैं और वो फेसबुक के जरिए स्पर्म डोनर्स को सर्च कर रहे हैं.