असल में पत्र के जरिए जयंत ने सीधे तौर पर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि जब भी किसान के बढ़ते बोझ के खिलाफ आवाज उठाई है तो उसे कुचलने की कोशिश की गई.

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों द्वारा राज्य में जनता के नाम पत्र खिलना चलन शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला मतदातों को रिझाने के लिए पत्र लिखने की शुरुआत की थी. वहीं अब राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्य के मतदाताओं को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जयंत चौधरी ने राज्य की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा है कि पिछले 5 साल सत्ता में बैठे लोगों की भावना और शासन जनविरोधी रहा है. वहीं सत्ताधारी दल ने सामाजिक घृणा, जाति और धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बांटने का काम किया है.
असल में पत्र के जरिए जयंत ने सीधे तौर पर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि जब भी किसान के बढ़ते बोझ के खिलाफ आवाज उठाई है तो उसे कुचलने की कोशिश की गई. राज्य में इन 5 सालों में दलितों पर अत्याचार और महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठे और राज्य में बदलाव के् लिए आपकी भागीदारी भी मेरे लिए बहुत जरूरी है. असल में एक दिन पहले ही जयंत चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पश्चिमी यूपी सिर्फ जाटों की वजह से महत्वपूर्ण नहीं है. यहां पर बीजेपी समाज के लोगों को बांटने का काम कर रही है.
बीजेपी के जाट कार्ड से परेशान हैं जयंत
दरअसल राज्य में समाजवादी पार्टी आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में आरएलडी को लग रहा है कि वह जाट मुस्लिम समीकरण के जरिए राज्य में किंग मेकर बन सकती है. लेकिन बीजेपी ने राज्य में बड़ा जाट कार्ड खेल दिया है और इसको लेकर आरएलडी में बैचेनी देखी जा रही है. क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय पिछले दंगों को नहीं भूला है. लिहाजा आरएलडी को लग रहा है कि अगर वेस्ट यूपी में जाट ने बीजेपी का साथ दिया तो उसका गणित गड़बड़ा जाएगा.
प्रियंका गांधी ने भी लिखी वोटर को चिट्ठी
वहीं एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी भी राज्य के महिला वोटर्स को चिट्ठी लिखी है. इसके जरिए प्रियंका गांधी ने वोटर्स को बताया कि कांग्रेस ने महिलाओं से 40 फीसदी टिकट देने का वादा पूरा किया है. इसके साथ ही राज्य में बदलाव के लिए प्रियंका गांधी ने महिला वोटर्स से मदद मांगी है.