अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर के दौरे पर है। यहां उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए अखिलेश यादव की सरकार क जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार में एक भी दंगे न होने का दावा किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दौरे पर हैं। चुनावी सभी में उन्होंने जनता को मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिलाई। अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के दंगों में जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया और जो आरोपी थे उन्हें पीड़ित बनाया। पुलिस ने वोट बैंक को ध्यान में रखकर कार्रवाई की। हजारों फर्जी केस दर्ज कर दिए। इस मामले में बीजेपी मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने इशारों में अखिलेश यादव की पूर्व सरकार पर निशाना साधा ।
अमित शाह ने कहा कि वह मुजफ्फनगर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आए हैं कि क्या जनता दंगों को भूल गई है। अगर नहीं भूल है तो वोट देने में गलती मत करना। वरना फिर से वही दंगे कराने वाली लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएंगे। बीजेपी के शासन में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए।
सपा और बसपा सरकार में आएगा माफिया राज
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर सपा और बसपा की सरकार बनी तो एक बार फिर माफिया राज आएगा। जातिवाद होगा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अखिलेश सरकार के मुकाबले डकैती के मामलों में 70 प्रतिशत कमी आई है। लूट के मामलों में 69 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 30 प्रतिशत, अपहरण 35 प्रतिशत, बलात्कार के मामलों में 30 प्रतिशत से ज्यादा की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बीजेपी शासन में अपना हिसाब दे दिया। शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू आप अपने शासन और बीजेपी शासन के आंकड़े हाथ में लेकर एक प्रेसवार्ता कीजिए। पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को पता चला जाए, उन्होंने कहा कि वह (अखिलेश) नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देते हैं, तो हम यूपी को नंबर एक बना देंगे।
अखिलेश और जयंत चौधरी पर तंज
अमित शाह ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मतदान की गिनती तक साथ हैं। अगर सपा सरकार बनती है, तो आजम खान सरकार में बैठेंगे और जयंत भाई बाहर हो जाएंगे। सपा आरएलडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों की सूची बता रही है, चुनाव के बाद क्या होगा।
एक जाति और एक परिवार की बात
शाह ने कहा कि बसपा की सरकार थी तो एक जाति की बात होती थी। कांग्रेस परिवार की बात करती थी। सपा गुंडों और माफियाओं की बात करते थे। अब प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास है। उत्तर प्रदेश में हर कोई सुरक्षित है।