चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कुछ दिन पहले रेडमी नोट 11एस (Redmi Note 11s) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने शानदार रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस बैंड के टीजर भी रिलीज किए गए हैं, जिनसे कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है।
टीजर्स के मुताबिक यूजर्स को रेडमी बैंड प्रो में 24 हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा के साथ-साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। शाओमी के मुताबिक रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को 9 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि इसकी बिक्री से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 194 x 368 पिक्सल होगा। इसमें 50 वॉच फेस दिए जाएंगे। इसमें 2.5डी टेम्पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंड में 110 वर्कआउट मोड दिए जा सकते हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी।
वहीं यह फिटनेस बैंड हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम होगा। यूजर्स को इस अगामी फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिल सकती है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप और पावर-सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देगी।
लीक्स की मानें तो रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 2,000 से 5,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस बैंड को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि इस फिटनेस बैंड की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
ये भी पढ़े: जानें, भारत में कितनी है Pebble Pace Pro की कीमत