सपा अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ उनके हेलीकॉप्टर को ही रोक दिया गया, जब कि बीजेपी के एक नेता ने भी उनके सामने ही उड़ान भरी. अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की हताशा करार दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोके जाने को लेकर बीजेपी पर लगाए गए आरोपों के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके गठबंधन को रोकने को किसी को भी रोकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने साल 2014 में ही सपा को रोकने का फैसला कर लिया था, जो आज तक कायम है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद 11 मार्च को वह सैफई जाने की तैयारी करें.
केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि 4 घंटे में नहीं सिर्फ 40 मिनट में मेरठ पहुंचाने वाला तैयार है. बता दें कि अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनके उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली में ही रोक दिया गया था. इस बात पर सपा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना कोई कारण बताए रोक कर रखा गया. वहीं उनके इस आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य हमलावर हैं.
‘बीजेपी की हताशा भरी साजिश’
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया गया. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जाने से रोक दिया गया, जब कि बीजेपी के एक नेता ने भी उनके सामने ही उड़ान भरी. अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की हताशा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये हारती हुई बीजेपी की हताशा भरी साजिश है. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है.
अखिलेश यादव के इसी बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हमलावर हैं. उन्होंने उल्टा सपा पर ही हमला बोल दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके गछबंधन को रोकने की कोशिश कोई नहीं कर सकता, क्यों कि इसका फैसला तो यूपी की जनता ने 2014 में ही कर दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद अखिलेश यादव सैफई वापस जाने की तैयारी कर लें.