मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन अब ऐक्ट्रेस ने खुद अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन बेहद खास लिखा है।

मौनी रॉय इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी कर ली है। शादी गोवा में हुई है और दो रीति-रिवाजों से हुई है। पहली मलयाली और दूसरी बंगाली। अपनी वेडिंग सेरेमनी के दौरान मौनी का सोशल मीडिया पेज भी पूरी तरह ऐक्टिव है। वो हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग तक, सारी फोटोज शेयर कर रही हैं। अब दुल्हन ने मौनी ने अपने दूल्हे सूरज संग नई तस्वीरें शेयर की हैं और बेहद खास कैप्शन लिखा है।
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। रेड कलर के लहंगे में मौनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ये तस्वीरें मंडप की हैं, जहां वो सूरज संग सात वचनों को निभाते हुए सात फेरे ले रही हैं।

मौनी ने लिखा मंत्र
मौनी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में शादी का मंत्र लिखा है, ‘सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बभूव। सख्यं ते गमेयम्। सख्यात् ते मायोषम्। सख्यान्मे मयोष्ठाः।’

ये है मंत्र का अर्थ
आइये आपको बताते हैं कि इस श्लोक का अर्थ क्या है। दरअसल, हिंदू विवाह जैसे शुभ अवसरों की शुरुआत मंत्रोच्चारण से करते हैं। सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए इन मंत्रोच्चारण के साथ विवाह को संपन्न कराया जाता है। मौनी ने जिन श्लोकों को लिखा है उसका अर्थ दोस्ती और साथ मिलकर जीवन में आगे बढ़ने से है। उसका तात्पर्य है, ‘तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चला है, इसलिए मेरी दोस्ती स्वीकार करो। हमने एक साथ सात कदम चले हैं, इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता स्वीकार करने दो। मुझे अपनी दोस्ती से अलग मत होने देना।’ बता दें कि दूल्हा वेदी के चारों ओर सात कदम चलने के बाद इसका पाठ करता है।

गोवा में हुई शादी
मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी की तैयारियां गोवा में काफी पहले से ही हो रही थी। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी भी वहीं पर ही हुई। शादी में अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बेदी सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।