उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस बार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है. इसके लिए कांग्रेस ने इस बार यूपी में जहां महिला की सुरक्षा और सम्मान के साथ किसान, नौजवान, मंहगाई और गांव-गरीब से जुड़े मुद्दे को लेकर सड़क तक संघर्ष किया.
वहीं सूबे की आधी आबादी यानी महिलाओं का समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट देने समेत कई प्रतिज्ञाएं की हैं. यही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब तक घोषित यूपी के प्रत्याशियों में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर अपनी पहली प्रतिज्ञा पूरी भी कर दी है.

प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का भरोसा दिया था, उसे पूरा करने के लिये कांग्रेस ने अपनी 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया. इसके बाद 41 कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 16 और 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में 37 महिलाओं को टिकट दिया है.
ऐसे में प्रियंका गांधी ने अब तक कांग्रेस के घोषित कुल 255 उम्मीदवारों में से 103 महिलाओं पर दांव खेला है, जो कि कुल टिकट का 40 फीसदी है. इसके साथ उन्होंने महिलाओं की पहली प्रतिज्ञा को पूरा कर दिया है. प्रियंका गांधी ने इस दौरान यूपी की शोषित-पीड़ित महिलाओं के साथ देश-प्रदेश में अपनी प्रतिभा से नाम रोशन करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस से टिकट दिया है.
इसमें उन्नाव रेप पीडिता की मां आशा सिंह के अलावा लखीमपुर पंचायत चुनाव में चीरहरण का शिकार हुई महिला भी शामिल है. इसके साथ ही किसान आंदोलन में सक्रिय रहने वाली पूनम पांडेय, सीएए-एनआरसी के विरोध में जेल जाने वाली सदफ जफर जैसी तमाम संघर्षशील महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं बिकरू कांड में जेल गई खुशी दुबे को भी टिकट देने पर मंथन चल रहा है.
ये भी पढ़े: यूपी चुनाव 2022 : गौतमबुद्धनगर की तीनों सीटों पर 39 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत