हाल ही में एक ग्राहक ने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में आ रही समस्या को लेकर सवाल किया है. जिसपर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि, अगर आप ज्यादा विलंब का सामना कर रहे हैं, तो इसपर https://epfigms.gov.in अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई थी. जिनमें से कुछ लोग अबतक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन जबतक दूसरी नौकरी नहीं मिलती, कई लोगों को अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालने की जरूरत पड़ी है. लेकिन जरा सोचिए. अगर जरूरत के समय पर वो पैसा जो उन लोगों का है, वो भी नहीं मिलेगा. तो किसी भी बेरोजगार के लिए हालात कितने मुश्किल हो सकते हैं. दरअसल पीएफ का पैसा निकालते समय लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अगर अब आप भी पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं, और आपको किसी भी तरह की दिक्कतें हो रही है, तो आपको तुरंत इस मामले की शिकायत करनी होगी.
हाल ही में एक ग्राहक ने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में आ रही समस्या को लेकर ट्वीट किया है. वहीं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शिकायत पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें अब क्या करना होगा.
पैसे निकालने में आ रही है दिक्कत, क्या करें?
दरअसल ग्राहक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कई महीनों से मैं अपने पीएफ के पैसे क्लेम करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन किसी कारण से बार-बार पीएफ के क्लेम को खारिज कर रहे हैं. वहीं मैं बेरोजगार हूं और पैसों की बेहद जरूरत है.
इस शिकायत पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से रिप्लाई किया गया है. उन्होंने ग्राहक के ट्वीट पर जवाब देते हुए बताया कि, अगर आप ज्यादा विलंब का सामना कर रहे हैं, तो इसपर https://epfigms.gov.in अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप भी यहां शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे भी कर सकते हैं शिकायत.
अगर आपको पीएफ के पैसे निकालने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप ईपीएफआईजीएमएस पोर्टल के अलावा व्हाट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस के जरिए भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली के पीएफ धारक इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. सेंट्रल दिल्ली- 8178457507, नॉर्थ दिल्ली- 9315075221, ईस्ट दिल्ली- 7818022890, साउथ दिल्ली- 9717547174 के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं.