पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग का 11वां सीजन अपने नाम किया, सिडनी सिक्सर्स को एकतरफा अंदाज में दी मात

बिग बैश लीग 2021-22 पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने कब्जा कर लिया है. मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को एकतरफा अंदाज में 79 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए जवाब में सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. सिडनी सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवर में महज 92 रनों पर ढेर हो गई. बता दें पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत के हीरो लॉरी इवांस रहे जिन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए. कप्तान एश्टन टर्नर ने भी 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में एंड्रयू टाय ने महज 3 विकेट लिए. सिडनी सिक्सर्स की ओर से डैनियल ह्यूज ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए बाकी दूसरे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. बता दें पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा चौथी बार बिग बैश लीग का खिताब जीता है. वहीं सिडनी सिक्सर्स ने तीन बार इस खिताब को जीता था. हालांकि अब पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी को हराकर लीग की सबसे सफल टीम बनने का कारनामा कर दिया है.