उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन विधानसभा चुनाव के बाद किया जाएगा. यूपी बोर्ड चुनाव बाद ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. हालांकि बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जिसमें 10वीं के 28 लाख विद्यार्थी और 12वीं के 24 लाख विद्यार्थी शामिल हैं.
वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइम टेबल जारी करने के बाद बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जिलों को 13 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए लिस्ट अपलोड जारी करने के निर्देश दिए थे.
वहीं टाइमलाइन गुजर जाने के बाद भी अब तक 40 जिलों ने ही अपने यहां के यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की है. देखा जाए तो 35 जिले अभी भी बाकी हैं. फरवरी में परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़े: Smart Band रखेगा आपकी फिटनेस का ख्याल, Redmi लॉन्च करेगी नया स्मार्ट बैंड