खान सर पर मुकदमे के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ अब जेडीयू भी आ गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खान सर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पटना में ये शिक्षक बिहार के गरीब और होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं.

बिहार में रेलवे और पुलिस ने खान सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पटना के पत्रकार नगर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने उनपर आंदोलन के दैरान छात्रों को उग्र प्रदर्शन करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद खान सर लोगों के सामने नहीं आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह गिरफ्तारी की डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. खान सर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विपक्षी दल के नेता उनके समर्थन में हैं. इसके साथ ही उन्हें बिहार के सत्ताधारी दल का भी समर्थन मिल रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पुलिस को खान सर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लेना चाहिये. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है “पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन माध्यम से बिहार व देशभर के गरीब व होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं. रेलवे,पुलिस इनलोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लें, उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं.
छात्रों से शांति बरतने की भी अपील
ललन सिंह ने छात्रों से शांति बरतने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में छात्रों का उत्तेजक होना रेलवे की परीक्षा प्रक्रिया औऱ परिणाम में हुई गड़बड़ी के खिलाफ प्रतिक्रिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने गड़बड़ियों को देखने के लिए जांच कमेटी बनायी है. वे उम्मीद करते हैं कि ये जांच कमेटी छात्रों के साथ न्याय करेगी.
मांझी ने भी किया खान सर के समर्थन में ट्वीट
इससे पहले बिहार सरकार की एक और सहयोगी दल HAM ने भी खान सर का समर्थन किया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने खान सर के समर्थन में ट्वीट किया था विधान में हिंसा तोड़फोड़ का आधिकार किसी को नहीं वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे नही तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकते है. आरआरबी-एनटीपीसी उपद्रव केनाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें इस अघोषित युवा आन्दोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है
खान सर के समर्थन में पक्ष-विपक्ष दोनों
बता दें कि आरआरबी-एनटीपीसी परिणाम के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार से शुरू हुआ आदोलन अगले दो दिनों में उग्र हो गया. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गया, नवादा, आरा में ट्रेन में आग लगा दी. इसके साथ ही कई जिलों में पटरियों को उखाड़ दिया गया और ट्रेन पर पथराव किया गया. छात्रों को उग्र प्रदर्शन करने के लिए उकसाने का आरोप पटना वाले खान सर पर भी लगा है, और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसका राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं