
शहनाज गिल का आज यानी 27 जनवरी को बर्थडे है। 2015 में जब उन्होंने पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तो सोचा भी नहीं था कि आने वाले दिनों में वह इंडिया की टॉप सेंसेशन बन जाएंगी। फैंस इस कदर उन पर प्यार लुटाएंगे। शहनाज को ‘बिग बॉस 13’ ने स्टार बना दिया। इस रियलिटी शो में आने से पहले तक शहनाज को बहुत ही कम लोग जानते थे। लेकिन आज आलम यह है कि हर कोई शहनाज के साथ काम करना चाहता है।
शहनाज गिल के स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह ट्विटर पर लगातार ट्रेंड में रहती हैं। फैंस भी उन पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज भी शहनाज के बर्थडे के मौके पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। चूंकि शहनाज का बर्थडे है तो इस खास मौके पर हम आपको शहनाज के बचपन और कॉलेज की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे हैं। साथ ही उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ मजेदार बातें भी बता रहे हैं।
बचपन से ही बनना था ऐक्ट्रेस
शहनाज को बचपन से ही ऐक्टिंग करने और गाने का शौक था। वह हमेशा से ही ऐक्ट्रेस बनना चाहती थीं। यही वजह रही कि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद शहनाज ने गाना शुरू कर दिया।
परिवार का छोड़ा था साथ
शहनाज को परिवार में खूब लाड़-प्यार के साथ पाला। लेकिन जब शहनाज ने ऐक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने का फैसला किया तो परिवार का साथ नहीं मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह ऐक्टिंग में करियर बनाएं। इस कारण शहनाज ने घर छोड़ दिया और वह परिवार से अलग रहने लगीं।
शादी के लिए बनाया दबाव, ऐक्टिंग के खिलाफ था परिवार
शहनाज ने एक बार बिग बॉस के घर में बताया था कि उनके परिवार ने उन पर शादी करने का दबाव भी बनाया था, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहीं। शहनाज डटी रहीं कि वह ऐक्टिंग और सिंगिंग में करियर बनाएंगी। शहनाज के मुताबिक, जब वह शूट से लेट घर पहुंचतीं थीं तो परिवार वाले उन्हें काम छोड़कर शादी करने के लिए कहने लगे।
इस कारण नहीं कर सकती थीं शादी
शहनाज ने बताया था कि उस वक्त परिवार में कई परेशानियां चल रही थीं और वह ससुराल की जिम्मेदारी नहीं उठा सकती थीं। लेकिन लगातार दबाव के कारण शहनाज ने घर छोड़ दिया और सबसे दूरी बना ली।
परिवार संग सुधरा रिश्ता
लेकिन ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद से शहनाज का उनके परिवार के साथ रिश्ता सुधरा और वह फिर से साथ आ गईं। यहां तक कि जब बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हुई तो पूरा परिवार शहनाज के साथ डटकर खड़ा था। आज शहनाज का पूरा परिवार उन पर जान छिड़कता है।