माधुरी दीक्षित जल्द ही वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. पहले इस सीरीज का नाम फाइंडिंग अनामिका था.

करण जौहर की सीरीज फाइंडिंग अनामिका में माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं. पिछले साल सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. हालांकि अब इस सीरीज का नाम बदल दिया गया है. सीरीज का नाम अब द फेम गेम रख दिया हया है. इस सीरीज में माधुरी, बॉलीवुड स्टार अनामिका आनंद का किरदार निभाएंगी और ये नेटफ्लिक्स में 25 फरवरी को रिलीज होगी.
सीरीज का नया नाम के साथ पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘फेम और स्टारडम के पर्दे के पीछे एक सच्चाई हमेशा छिपी होती है. बॉलीवुड की बड़ी स्टार अनामिका आनंद की जिंदगी की क्या सच्चाई है? इसके बारे में जानें. फेम गेम सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा.
पोस्टर में आपको माधुरी दीक्षित कुछ परेशान नजर आएंगी. इसमें माधुरी के साथ संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी अहम किरदार में नजर आएंगे. सुहासिनी मुले इस सीरीज में अहम किरदार में नजर आएंगी.
सीरीज में अपने किरदार अनामिका के बारे में माधुरी ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि अजनबी सी है उसकी दुनिया. अनकही सी है उसकी कहानी. पर अब वो आ रही है अपनी कहानी लेकर दुनिया के सामने.
फेम गेम में एक सुपरस्टार अनामिका की लाइफ के कई किस्से दिखाए जाएंगे. कैसे वह अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखती हैं. श्री राव ने फेम गेम की स्टोरी लिखी है और इसे बेजॉय नंबियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है.
बता दें कि इस सीरीज के जरिए माधुरी 2 साल बाद वापसी कर रही हैं. वह लास्ट साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म कलंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में माधुरी के साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन और कुणाल खेमू लीड रोल में थे. इतनी शानदार स्टार कास्ट होने के बाद भी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हालांकि माधुरी के काम और डांस की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद अब माधुरी फेम गेम में नजर आने वाली हैं. हालांकि इस बीच वह शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आई थीं.