उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के दोनों बड़े दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने लगभग सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है इसके साथ नाम पर मुहर न लगने से नाराज टिकट के दावेदोरों का दल बदल का सिलसिला भी जारी है इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी बदल ली. भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसमें टिहरी और रुद्रपुर के विधायक शामिल हैं. टिहरी से विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.
इधर रुद्रपुर से टिकट कटने से नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि षड़यंत्र के चलते उनका टिकट कटवा दिया गया है. उन्होंने कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रुद्रपुर सीट पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया.
नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी थामा कांग्रेस का हाथ
पार्टी से असंतुष्ट बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के रूप में उत्तराखंड बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. ओमगोपाल रावत ने बीते बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. उत्तराखंड में टिहरी जिले की नरेंद्रनगर सीट से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी में शामिल करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि गोपाल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
कोटद्वार से पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी को मिला टिकट
बुधवार को बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कोटद्वार से पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी को मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट के मुताबिक केदारनाथ विधानसभा सीट से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (अजा) से सराजपाल सिंह, पिरंकलियार सीट से मुनीश सैनी, कोटद्वार से पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी को मैदान में उतारा है.वहीं रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी विधानसभा सीट से जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर सीट शिव अरोड़ा पार्टी ने मैदान में उतारा है.