रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुल को उड़ाने के लिए टाइम बम लगे होने का मामला सामने आया है. साथ ही पुलिस को एक पत्र भी मिला है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को धमकी दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जो रीवा को बनारस से जोड़ता है, उस पर बुधवार की सुबह मनगवां के पास स्थित पुल पर एक टाइम बम लगे होने की सूचना मिली.

इसके बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया. बम होने की सूचना के आधार पर आवागमन को भी रोक दिया गया. इसके साथ पुलिस को एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. मीडिया रिपोर्टस का दावा है कि इस धमकी भरे पत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का जिक्र होने के साथ उनको धमकी दी गई है.
रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया है कि बम होने की बात सामने आई थी, जो बमनुमा सामग्री मिली थी उसे डिफ्यूज कर दिया गया है, उसमें विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है.
मामले में विवरण की प्रतीक्षा है. आपको बता दें कि बुधवार को हर तरफ गणतंत्र दिवस के समारोहों का दौर जारी है, उसी दौरान पुल के नीच टाइम बम लगे होने की सूचना से हर तरफ हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़े: अब जल्द ही 160सीसी की Electric मोटरसाइकिल होगी लॉन्च, जानें फीचर्स