रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 1.3 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. नोटिस में कहा गया है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. हालांकि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पांच बड़े बदलाव किए गए हैं. पहला बड़ा बदलाव तो यही है कि अब भर्ती परीक्षा दो चरणों- सीबीटी-1 और सीबीटी-2 में होगी. आरआरबी ने कहा है दो चरण में परीक्षा कराने का फैसला अधिक आवेदन के कारण लिया गया है. इसके अलावा आरआरबी ने मार्क्स नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले में भी बदलाव किए हैं.
1. 15 गुना अभ्यर्थी किए जाएंगे पास
आरआरबी ने कहा है कि ग्रुप डी भर्ती की सीबीटी-1 परीक्षा में वैकेंसी के 15 गुना अधिक अभ्यर्थी पास किए जाएंगे. ये अभ्यर्थी सीबीटी-2 में शामिल होंगे. बता दें कि पहले आरआरबी ने कहा था कि सिर्फ एक ही स्टेज में भर्ती परीक्षा होगी. सीबीटी-2 में सफल उम्मीदवारों को पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल होगा.
2. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में वैकेंसी जितने उम्मीदवार ही बुलाए जाएंगे
आरआरबी द्वारा दूसरा बदलाव ये है कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अब वैकेंसी जितने उम्मीदवार ही बुलाए जाएंगे. पहले कहा गया था कि 1.05 गुना (कुल वैकेंसी का) उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
3. रिजल्ट का फॉर्मूला बदला
सीबीटी का रिजल्ट मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड करके ही निकाला जाएगा. आरआरबी ने नोटिफिकेशन में जो नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला बताया था, उसमें बदलाव किए गए हैं.
4. एक पद का नाम बदला
आरआरबी ने ग्रुप डी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले असिस्टेंट प्वाइंट्समैन पद का नाम अब प्वाइंट्समैन कर दिया है.
5. रेलवे ने रिवाइज्ड पोस्ट पैरामीटर जारी किया है। यहां देखें

ये भी पढ़े: North Korea ने दागे 2 क्रूज मिसाइल, इस महिने उत्तर कोरिया का पांचवा परीक्षण सफल