सर्दियों के मौसम में फेस वॉश यूज करने से अक्सर हम सभी स्किन बेजान सी हो जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं, जो स्किन में नई जान डाल देंगे.

हर एक महिला अपने चेहरे का खास रूप से साफ और ग्लोइंग रखना पसंद करती है. यही कारण है कि महिलाएं तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट पर भी अपनी स्किन पर यूज करती हैं. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो कि बिना मेकअप और नो फिल्टर स्किन के साफ स्किन चाहती हैं. तो ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे. प्रदूषण आदि से चेहरे पर जमी गंदगी जमा हो जाने के कारण हम इसको साफ करने के लिए फेस वॉश का यूज करते हैं, जिससे फिर स्किन ड्राई हो जाती है.
जी हां हम सभी की स्किन केयर रेजीम का पहला और महत्वपूर्ण स्टेप होता है फेस वॉश. हम अक्सर बिना ध्यान दिए कोई भी फेस वॉश खरीद कर यूज करने लगते हैं, जबकि ऐसा करना गलत होता है. क्योंकि हमेशा ही हमको अपनी स्किन के अनुसार ही फेस वॉश का चयन करना चाहिए. ऐसे में किसी भी फेस वॉश को यूज करने से आपकी स्किन ड्राई हो जाती है तो कुछ ऐसे घरेलू एवं प्राकृतिक नुस्खे हम बता रहे हैं, जिनको अप्लाई आप दमकती हुई स्किन पा सकती हैं.
क्यों फेस वॉश से स्किन होती है ड्राई?
फेस वॉश का काम चेहरे से गंदगी और जमा ऑयल को निकाने के लिए किया जाता है. गर्मियों के मौसम में पसीना आने से फेस चिपचिप हो जाचा है ऐसे में फेश वॉश का यूज खूब किया जाता है. लेकिन सर्दियों में इसका यूज स्किन को रूखा और बेजान बना देता है.
अगर ठंड के मौसम में लगातार फेस वॉश का यूज किया जाए तो स्किन खराब होने लगती है. फेस वॉश का काम चिपचिपाहट को दूर करना होता है लेकिन ठंडों में इससे स्किन ड्राई होती है और फेस वॉश लगाकार सर्दियों में चेहरा धोने से पिंपल की समस्या बहुत बढ़ती है.
1. कच्चा दूध आपकी त्वचा को बनाएगा कोमल
कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. कच्चा दूध पोषक तत्वों को प्रदान करता है, जिससे स्किन में ग्लो आता है. आप चाहें तो ऐसे ही दूध को रुई में लेकर फेस कर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें चेहरे पर निखार आएगा और गंदगी भी साफ होगी. बता दें कि दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन ए, डी, के आदि के गुण पाए जाते हैं. जो स्किन के लिए लाभदायक होता है.
2. खीरे का इस्तेमाल करें
खीरा हर एक मौसम में आसानी से मिल जाता है. सलाह में पसंद किए जाने वाले खीरा में केमिकल युक्त फेस वॉश की जगह की क्षमता होती है. खीरा स्किन के लिए बहुत हेल्दी होता है. खीरा में पानी पाया जाता है जो स्किन को ड्राई होने से बचाता है. आप खीरा को कद्दूकस से कस लें और फिर इसमें दही मिलाकर या फिर ऐसे ही फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें फर्क आपको खुद दिखाई देगा.
3. जैतून का तेल
जैतून का तेज बहुत ही फायदेमंद होता है. ये तेल स्किन को लाभ पहुंचाने का काम करता है. रूखी स्किन वालों को इसका यूज जरूर करना चाहिए. इसकी मदद से आप अपने फेस के मेकअप को भी आसानी से उतार सकती हैं. इसके यूज से आपके चेहरे के पोर्स बंद नहीं होते है. जैतून का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है तो स्किन को कोमल बनाता है. ऐसे में आप तेज को रुई की मदद से लगाएं और फिर रात भर छोड़कर सुबह धोएं स्किन नर्म नजर आएगी.
4. मीठा शहद है फायदेमंद
वेट लॉस के लिए हम सभी ने शहद का यूज खूब सुना है, लेकिन ये स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है. स्किन में नमी से ड्राईनेस फील होती है. ऐसे में शहद आपकी त्वचा में नमी को सील करता है. शहद में एक्जिमा और सोरियासिस के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए लाभदायक होता है. आप थोड़े से शहद में पानी मिलाकर स्किन पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से छो लें इससे ग्लो दिखाई देगा.