सिरमौर जिला 27 दिसंबर तक कोरोना मुक्त होने की तरफ था, यहां 5 से भी कम एक्टिव केस बचे थे. अब सिरमौर में हर दिन संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1766 नए मामले सामने आए है, वहीं 11 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सोलन जिले में पाए गए हैं. वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक 2 साल की बच्ची, 6 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार एक दिन इतनी ज्यादा मौतें हुई हैं.
पिछले आठ दिनों में राज्य में संक्रमण की वजह से 53 लोगों की जान जा चुकी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग भी तेज हो गई है. पिछले चौबीस घंटों में 7896 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1766 संक्रमित पाए गए. सोलन में संक्रमित मरीजों की संख्या 269, शिमला में 225 है. राज्य में आज रविवार की तुलना में एक्टिव मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. रविवार की तुलना में सक्रिय मामले 16821 केस कम होकर 15541 रह गए हैं.
सोलन जिले में सबसे ज्यादा नए केस
राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 262087 है. वहीं अब तक 242589 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 3927 लोगों की जान जा चुकी है,वहीं एक्टिव केस 15541 हैं. हिमाचल प्रदेश के चार जिले इन दिनों कोरोना से बेहाल हैं. इनमें शिमला, मंडी, हमीरपुर और सोलन शामिल हैं.
सिरमौर में पॉजिटिविटी दर 20 फीसदी से ज्यादा
मंडी जिला में संक्रमण दर 25 फीसदी से भी ज्यादा है.वहीं शिमला में पॉजिटिविटी रेट 16 जनवरी को 45 फीसदी पहुंच गई थी. वहीं सिरमौर जिला 27 दिसंबर तक कोरोना मुक्त होने की तरफ था, यहां 5 से भी कम एक्टिव केस बचे थे. अब सिरमौर में हर दिन संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं संक्रमण दर 20 फीसदी से ज्यादा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है,वहीं मौतों में भी इजाफा हो रहा है. पिछले चोबीस घंटों में संक्रमण की वजह से 100 लोगों की जान चली गई.