कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड यूबॉन ने भारत में नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स BT – 350 AIR SHARK लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये TWS एक बार चार्ज होने पर 20 घंटे के प्लेबैक और 200 घंटे के स्टैंडबाई टाइम के साथ आते हैं।

बेहद साफ ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक दिया गया है। साथ ही इसमें नॉइस आइसोलेशन का भी फीचर है। इसका सिक्योर फिट डिजाइन दौड़ने, टहलने जैसी बाहरी गतिविधियों के लिए बेहद अनुकूल है। ये ईयरबड्स टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और हाई-फाई साउंड क्वालिटी फीचर्स के साथ आते हैं।
इनमें ब्लूटूथ V5.1 का सपोर्ट दिया गया है, जो तेजी से कनेक्ट होने और लंबे समय तक मजबूत सिगनल देने में मदद करता है। इसमें डुअल माइक सपोर्ट के साथ साथ टच कंट्रोल फीचर भी है, जिससे प्लेलिस्ट को आगे पीछे करने, कॉल रिसीव करने, और सीरी एवं गूगल एसिस्टेंट जैसे वर्चुअल एसिस्टेंट को कंट्रोल किया जा सकता है।
इन ईयरबड्स का इस्तेमाल न सिर्फ स्टीरियो मोड में म्यूजिक सुनने, बल्कि कॉलिंग के लिए भी किया जा सकेगा। 6 महीने की वारंटी के साथ UBON BT – 350 AIR SHARK ट्रू वायर ईयरबड्स पूरे भारत में सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोरों पर मौजूद हैं। यह दो कलर ऑप्शन- ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इनकी कीमत 3,999 रुपये रखी है।
ये भी पढ़े: Lenovo जल्द लॉन्च करेगा एक बेहद पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन, मिलेगा 44MP का कैमरा