चौधरी लक्ष्मी नारायण बीजेपी उम्मीदवार को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने लोकदल से अपना सियासी सफर शुरू किया है. 2022 के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें छाता से चुनावी मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में चौधरी लक्ष्मी नारायण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह मौजूदा समय में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में दुग्ध विकास, पशुधन और मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं. चौधरी लक्ष्मी नारायण को उत्तर प्रदेश की विधानसभा का वरिष्ठ नेता माना जाता है. साथ ही वह उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा जाट चेहरा भी हैं. लोकदल से अपना सियासी सफर शुरू करने वाले चौधरी लक्ष्मी नारायण का राजनीतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव पूर्ण रहा है. उन्होंने लोकदल से अपना सियासी सफर शुरू किया था. इस सफर में वह कांग्रेस , बसपा होते हुए बीजेपी में शामिल हुए हैं. अभी तक वह चार बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
चौधरी लक्ष्मी नारायण ने 1985 में बीजेपी के किशोरी श्याम को हराकर शुरू किया था सियासी सफर
चौधरी लक्ष्मी नारायण का जन्म 22 जुलाई 1951 को मथुरा जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम रतिराम चौधरी था. चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आगरा विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. चौधरी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 1985 से अपना सियासी सफर शुरू किया है. उन्हें पहला चुनाव लोकदल के टिकट पर लड़ा और बीजेपी के किशोरी श्याम को शिकस्त देते हुए विधानसभा पहुंचे. इसके बाद चौधरी लक्ष्मी नारायण ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचे.
तीसरी बार चौधरी लक्ष्मी नारायण 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर मैदान थे और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. इस बार मायावती सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बनाए गए, लेकिन 2012 के चुनाव में वह एक बार फिर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वह राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार से चुनाव हार गए. 2015 में उन्हें बसपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा और 2017 में वह बीजेपी के टिकट पर चौथी बार विधानसभा पहुंंचे. इस चुनाव में उन्होंने 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री बनाए गए.
2022 में फिर छाता से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं चौधरी लक्ष्मी नारायण
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का शंंखनाद हो गया है. इस चुनाव में एक बार फिर चौधरी लक्ष्मी नारायण मैदान में हैं. वह 5वीं बार विधायक बनने के लिए इस बार चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें छाता विधानसभा से दूसरी बार टिकट दिया है.