Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन भी मंदी के भेंट चढ़ गया। इससे लगातार चौथे दिन गिरावट आने से निवेशकों को लंबी चपत लगी है। बाजार में बिकवाली का माहौल बना रहा। इन 4 दिनों में सेंसेक्स 2,271.7 अंक गिरकर 3.7 फीसदी और निफ्टी50 691 अंक यानी 3.8 फीसदी टूट गया। इस दौरान निवेशकों के कुल 10.4 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं निफ्टी मिडकैप, स्माल कैप सहित सभी इंडेक्स में गिरावट बनी हुई थी।
BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 280 लाख करोड़ रुपये से घटकर 269.7 लाख करोड़ रुपये रह गया। बिकवाली बने रहने के पहले दोनों इंडेक्स 19 अक्टूबर को अपने ऑल-टाइम हाई से 1 फीसदी नीचे थे।